Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
ट्विटर को टक्कर देने के लीए आ गया है, Bluesky APP जल्द होगा लॉन्च

ट्विटर को टक्कर देने के लीए आ गया है, Bluesky APP जल्द होगा लॉन्च

Twitter got  competitor

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर आए दिन सुर्खियों में नजर आ रहा है। साथ ही सुर्खियों में निरंतर बने रहने के साथ साथ आपको उसमें बड़े बदलाव भी देखने को मिल रहे है। ऐसे में अब तक इस एप को ट्क्कर देने के लीए मार्केट में किसी अन्य एप की लॉन्चिंग हम सभी को देखने को नहीं मिली थी लेकिन अब ट्विटर को ट्क्कर देने के लीए मार्केट में एक नए एप की लॉन्चिंग होने जा रही है। बता दें आगामी एप ट्विटर की तरह दिखाई नहीं देगा बल्की काम भी बिल्कुल ट्विटर की तरह ही करेगा फर्क है, तो सिर्फ नाम में आइए जानते है, जल्द लॉन्च होने जा रहे इस एप के बारें में

Bluesky APP

बता दें ट्विटर को माइक्रोबलॉगिंग साइट ट्विटर को टक्कर देने के लीए मार्केट में जल्द लॉन्च होने जा रहा है, Bluesky APP बता दें कि इस एप के मालिक ने कुछ साल पहले ट्विटर के फाउंडर और सीईओ के पद को भी संभाल रखा था जहां अब अपने नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ मार्केट में वापसी की है, Bluesky APP के मालिक  Jack Dorsey  ने बता दें फिलहाल एप टेस्टिंग मोड पर है, और एप्पल के एप स्टोर पर इसे उपलब्ध करा दिया गया है। फिलहाल इनवाइट ओनली के जरिए बीटा वर्जन पर किया जा सकता है।

क्या कुछ नया होगा एप में

बात करें इस एप के ट्विटर से हट कर होने की तो बता दें आप सभी को एप में थोड़े बदलाव देखने को मिलेगे जैसे अब तक आप ट्विटर पर ‘Whats Happening’ जैसे सजेशन को देख रहें थे लेकिन इस एप में आपसे ‘Whats Up’ का सजेशन देखने को मिलेगा इस एप पर भी आप यूजर्स को ब्लॉक, म्यूट और शेयर करने जैसी सुविधा का लाभ उठा सकते है।

Exit mobile version