BSNL ने देशभक्ति में सेना को दिया ज़बरदस्त ऑफर, यूज़र्स पाएं धमाकेदार कैशबैक!

देशभक्ति की भावना से प्रेरित BSNL का नया ऑफर! सेना को दिया जाएगा डोनेशन और ग्राहकों को मिलेगा शानदार कैशबैक।

BSN New Interview

BSN New Interview : सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL ने हमारे बहादुर सैनिकों को सलामी देने के उद्देश्य से एक विशेष रिचार्ज योजना लॉन्च की है, जिसे ऑपरेशन सिंदूर के तहत पेश किया गया है। इस पहल में हर एक रिचार्ज से एक तय हिस्सा सीधे रक्षा विभाग को डोनेशन के रूप में दिया जाएगा, और साथ ही ग्राहकों को भी उतनी ही राशि का कैशबैक मिलेगा। आइए जानते हैं इस देशभक्ति से जुड़े ऑफर की पूरी डिटेल।

BSNL का ₹1499 वाला स्पेशल प्लान – फायदे और खासियत

BSNL ने सीमित अवधि के लिए 1,499 रुपये का एक विशेष रिचार्ज प्लान पेश किया है, जिसकी वैधता 30 जून 2025 तक है। इस योजना के अंतर्गत, प्रत्येक रिचार्ज से 2.5% राशि रक्षा विभाग को डोनेट की जाएगी और उतनी ही राशि का कैशबैक ग्राहकों को वापस मिलेगा।

इस रिचार्ज प्लान में मिलेंगे ये फायदे:

Airtel और Jio के मुकाबले कैसा है BSNL का यह ऑफर?

एयरटेल अपने ग्राहकों को 3,599 रुपये में 365 दिनों की वैधता वाला प्लान देता है। इसमें रोज़ाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन शामिल हैं।रिलायंस जियो भी इसी कीमत पर 365 दिन वाला प्लान उपलब्ध कराता है, जिसमें रोज़ाना 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन और जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Exit mobile version