GOOGLE TRANSLATE UPDATE
GOOGLE ट्रांसलेट का इस्तेमाल अगर आपने किया है तो इसमें हुए नए अपडेट से आप सभी को काफी सहायता मिलने वाली है। गूगल ट्रांस्लेट ने टैक्सट इमेज को आसानी से इसमें ट्रांस्लेट करने में सक्षम बना दिया अब आप गूगल ट्रांस्लेश का इस्तेमाल टेक्ट इमेज को ट्रांसलेट करने में भी इस्तेमाल कर पाएंगे आइए जानते है, किस इमेज फॉर्मेट को आप कन्वर्ट कर पाएंगे
WEBSITE पर ऐसे करे टैक्सट इमेज कन्वर्ट
अगर आपको कोई टैक्सट इमेज को कन्वर्ट करना चाहते है, तो बता दें jpg, jpeg, or png इमेज को आप कन्वर्ट कर सकते है। यदी आपके पास कोई फोटो है या फिर स्क्रीनशॉट इसको भी आसानी से कन्वर्ट कर सकते है। अब तक आप सभी गूगल के अन्य फीचर्स का तरह तरह से इस्तेमाल करते आ रहे थे। इस नए अपडेट से कंपनी ने यूजर्स की सुविधा को और भी सुगम बना दिया है।
इन स्टेप्स को फॉलो कर TEXT IMAGE को कर सकेंगे कन्वर्ट
- अपने डेस्कटॉप पर गूगल ट्रांसलेट वेबसाइट खोलें
- टॉप-लेफ्ट में Images Tab पर क्लिक करें
- अपने कंप्यूटर को इमेज के लिए ब्राउज़ करें जिसे आप ट्रांसलेट कर सकते हैं
- आप ट्रांसलेट के लिए .jpg, .jpeg, या .png इमेज अपलोड कर सकते हैं
- आप अपनी स्क्रीन पर ट्रांसलेटेड इमेज टेक्स्ट देख सकते हैं
- इमेज से टेक्स्ट ट्रांसलेट करने के लिए गूगल आपको 130 भाषाओं का विकल्प दे रहा है। सिस्टम आपके द्वारा चुनी गई डिफ़ॉल्ट भाषा में टेक्स्ट का ट्रांसलेट करेगा।