स्मार्टफोन की सबसे बड़ी कंपनी आईक्यू (iQOO) अपने 9 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है। बता दें कंपनी अपने इस सीरीज को दिसंबर तक लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में आपको दो मॉडल देखने को मिल सकते है जिसमें iQOO Neo 9 और iQOO Neo 9 Pro शामिल है। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के डिटेल्स लीक हो गए है। आइए साथ में जानते है क्या है कंपनी के इस सीरीज में खास ?
iQOO Neo 9 Pro के लीक स्पेसिफिकेशन
बता दें कंपनी के 9 सीरीज में मॉडल iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन के डिटेल्स लीक हुए है। यह लीक डिटेल्स सोशल मीडिया के एक्स पर टिपस्टर योगेश बरार ने की है। लीक डिटेल्स के हिसाब से 6.78 इंच की OLED डिस्प्ले हो सकती है जिसमें 1.5K का रेजोल्यूशन और 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश शामिल होगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9300 SoC का प्रोसेसर हो सकता है। फोन में 50 एमपी का IMX920 कैमरा होगा और 50 एमपी का अन्य कैमरा होगा। सेल्फी में 16 एमपी का कैमरा लगा होगा।
लीक डिटेल्स के हिसाब से कंपनी का यह फोन Android 14 पर बेस्ड होगा जिसमें Origin OS या Funtouch OS पर सर्पोट करेगा। वहीं फोन 5000mah की बैटरी 120 वॉट का फास्ट चार्जर होगा। साथ ही फोन में Q1 चिप, डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट सेंसर और IR सेंसर लगा हो सकता है।
iQOO Neo 9 Pro
– 6.78" 1.5K OLED, 144Hz
– MediaTek Dimensity 9300 SoC
– 50MP (IMX920) + 50MP
– 16MP selfie
– Android 14, OriginOS/ Funtouch OS
– Q1 chip
– IR sensor, in-display fp
– 5,000mAh battery, 120W charging— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) December 4, 2023
iQOO Neo 9 सीरीज के संभावित फीचर्स
कंपनी के इस स्मार्टफोन्स में दो स्टोरेज ऑप्शन की बात कही जा रही है। जिसमें 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी या फिर 512 जीबी स्टोरेज मिल सकती है। वहीं यह कहा जा रहा है कि Neo 9 स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 का प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में 6.78 इंच की ओलेड स्क्रीन लगी हो सकती है। हालांकि कंपनी की तरफ से कोई जानकारी मिली है, पर उम्मीद लगाई जा रही है कंपनी जल्दी ही 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स का ऐलान कर देगी।
यह भी पढ़े:- चाइना में OnePlus 12 इन खासियतों के दम पर हुआ लॉन्च, जानिए स्मार्टफोन की कीमत