अब बच्चे नहीं देख पाएंगे गंदी वीडियो, पेरेंट्स के हाथों में पूरा कंट्रोल…जानें क्या है इंस्टाग्राम टीन अकाउंट

Meta ने किशोरों के लिए एक नया Instagram Teen अकाउंट पेश किया है। इस अकाउंट में कुछ अनोखे फीचर्स शामिल हैं, जो किशोरों को सोशल मीडिया पर सुरक्षित अनुभव देने में मदद करते हैं।

Instagram Teen

Instagram Teen : किशोरावस्था यानी टीन ऐज, वह उम्र होती है जब बच्चे न तो छोटे होते हैं और न ही पूरी तरह से बड़े, ताकि वे अपने फैसले खुद ले सकें। ये वो दौर होता है जिसमें बच्चे अक्सर अपने मां-बाप से दूरियां बनाने लगते हैं। वो आए दिन बदलती नई तकनीक का इस्तेमाल करना चाहते हैं। और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के लिए काफी उत्सुक होते हैं। ऐसे में पेरेंट्स के लिए भी अपने बच्चे का ख्याल रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

खासकर तब, जब यह चिंता होती है कि उनका बच्चा सोशल मीडिया पर किससे बात कर रहा है, कितने घंटे ऑनलाइन रहता है, या कहीं वह गलत संगत में तो नहीं पड़ रहा। यह सब बातें खासतौर पर परीक्षा के समय और भी ज्यादा तनाव का कारण बन सकती हैं।

क्यों लॉन्च हुआ Instagram Teen अकाउंट ?

इसी चिंता को ध्यान में रखते हुए, Meta ने भारत में किशोरों के लिए Instagram Teen अकाउंट लॉन्च किया है। इस अकाउंट की खासियत यह है कि, हालांकि यह किशोरों का पर्सनल अकाउंट होगा। लेकिन माता-पिता को अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखने की सुविधा मिलेगी।

क्या हैं इसके महत्वपूर्ण फीचर्स ?

Instagram Teen क्यों है सेफ ?

टीन अकाउंट आपके बच्चों के लिए काफी सेफ है इसमें एक स्लीप मोड फीचर शामिल किया गया है। जो रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक सक्रिय रहेगा। इस दौरान, इंस्टाग्राम से कोई भी नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा और मैसेज के लिए ऑटो रिप्लाई फीचर भी ऑन रहेगा। इसके अलावा, टीन अकाउंट पर सर्च रिजल्ट, फीड और रील्स में किसी भी सेंसेटिव कंटेंट को नहीं दिखाया जाएगा। इसके साथ ही इसमें सिर्फ वही लोग बच्चों को टैग और मेंशन कर सकेंगे, जिन्हें वे फॉलो करते हैं।

यह भी पढ़ें : जेईई मेन सेशन में 14 ने हासिल किया 100 पर्सेंटाइल, राजस्थान के छात्र सबसे आगे… 

पेरेंट्स के हाथों में होगा कंट्रोल

Exit mobile version