Electric Heater: हर भारतीय की पहली पसंद ये 5 बेस्ट हीटर जो कपकपी ठड़ से बचाएगा

ठंड का मौसम आ गया है ऐसे में सभी के घरों में रजाई-कमबल निकल गए है। ऐसे में इस ठंड से बचने के लिए हीटर ही इकलौता सहारा बन जाता है। लेकिन यह तभी मुमकिन होता है जब आपके घर में एक बेस्ट हीटर हो। मार्केट में बेस्ट इलेक्ट्रिक हीटर (Electric Heater)ढूढ़ना काफी मुश्किल भरा होता है। आपको इस सर्दी किसी भी तरह की परेशानी न हो इसलिए हम एक से एक बेस्ट इलेक्ट्रिक हीटर लाए है जो आपको घर बैठे बेस्ट हीटर लेने में मदद करेगी।

अगर आप एक बेस्ट इलेक्ट्रिक हीटर खरीदने का सोच रहे है तो आप एकदम सही जगह में आए है। यहां आपको बेस्ट इलेक्ट्रिक हीटर देखने को मिलेगा जो आपको ठड़ में गर्मी का मज़ा देगी। इन पांच इलेक्ट्रिक हीटर के सामने अब तक के सभी हीटर फेल हो जाएगें।

Havells Cista Room Heater

Electric Heater

Havells अब तक का बेस्ट ब्रांड है जो इंडिया में काफी फेमस हो गया है। कंपनी का यह हीटर 2000 वॉट है जिसे आप ऑउट डोर और इनडोर दोनों रुप से इस्तेमाल कर सकते है। इस हीटर की कीमत 2439 रुपये है जो आसानी से आपके बजट में फिट हो जाएगी।

Orpat OEH-1220

 

इस कंपनी का हीटर काफी सस्ता और फीचर्स में जबरदस्त है। 2000 वॉट की पावर है और फैन कूलर है। इस कंपनी के हीटर मार्केट में काफी बिकते है और लोगों को पसंद भी आते है। इस हीटर की कीमत 1175 रुपये है।

AEXERO PTC Ceramic Room Heater

अगर आपको बजट की कोई चिंता नहीं है तो यह हीटर आपके लिए काफी परफेक्ट है। यह दो सेटिंग पर हिट करता है एक 1000 वॉट का है और दूसरा 2000 वॉट का है। इसे आप 12 घंटे तक यूज कर सकते है। कंपनी के इस हीटर का प्राइस 4899 रुपये है।

Bajaj Majesty RX11

बजाज कंपनी इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट के लिए मार्केट में काफी फेमस है। कंपनी का हर प्रोडक्ट लोगों को खूब पसंद आता है ऐसे में कंपनी के हीटर की तो बात ही निराली है। कंपनी का यह हीटर 2000 वॉट की पावर के साथ आता है और इसकी कीमत 2399 रुपये है।

Lifelong LLQH922 Regalia

कंपनी का यह हीटर काफी शानदार है इसका डिजाइन भी बहुत ही यूनिक है। 800 वॉट के पावर के साथ आपको यह हीटर देखने को मिलेगा। लाइफलोंग कंपनी के हीटर काफी धाकड़ होते है। इस हीटर की कीमत 1445 रुपये है।

यह भी पढे़:- ठंड से जान बचाएगा ये मिनी Pocket Heater, जानें क्या है इस डिवाइस की कीमत ?

Exit mobile version