AI का जिक्र देशभर में सुन ने को मिलता है। लेकिन अब इसका इस्तेमाल कंपनियों ने स्मार्टवॉच के अंदर भी करना शुरु कर दिया है। अगर आप भी ऐक ऐसी स्मार्टवॉच खरीदी करने की सोच रहे हैं जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस हो तो इस जानकारी आपके काम की होने वाली है। दरअसल PEBBLE कंपनी ने मार्केट में अपनी AI तकनीक से लैस स्मार्टवॉच को पेश किया है। इसकी कीमत भी एक दम किफायती होने वाली है। आइए जानते है कीमत और अन्य खूबि्यों के बारें में।
Pebble Cruise and Wave Smartwatches Launched in hindi
कंपनी ने अपनी दो नई स्मार्टवॉच को पेश किया है। इसे आप सभी Pebble Cruise and Wave Smartwatches के नाम से जान सकते है। अब तक कंपनी ने मार्केट में कई शानदार वॉचिस को ग्राहक के लिए पेश किया है। इसी लिस्ट का विस्तार करते हुए कंपनी ने इन वॉच को मार्केट में पेश किया है। बात करें कीमत की तो मार्केट में मात्र 2,499 रुपये की कीमत में इन वॉच की खरीदी ग्राहक आसानी से कर सकते है। वहींं अगर आप भी इसकी खरीदी करना चाहते है तो इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ-साथ नजदीकी रिटेल स्टोर से खरीदी कर सकते है।
Pebble Cruise and Wave watch specifications in hindi
- 1.96 का इनफिनिट डिस्प्ले से लैस
- 320*386 हाई-रेजोल्यूशन और 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ इन वॉच को मार्केट में लाया गया है।
- 100 से अधिक वॉच फेस शामिल है
- अच्छे स्टाइल और इसके स्ट्रैप को विनिमेय सिलिकॉन के साथ मार्केट में लाया गया है।
- AI सक्षम इंटेलिजेंट हेल्थ सेंसर
- हार्ट रेट, स्लीप, SpO2 और महिला स्वास्थ्य की निगरानी के लिए पेश किया गया है।
- 125 से अधिक स्पोर्ट्स मोड को कंपनी ने इस वॉच में जोड़ा है।
- IP67 प्रमाणित वॉटर रेसिस्टेंट
- एक बार चार्ज करने पर वॉच को 7 दिनों तक इस्तेमाल कया जा सकता है।
- इनबिल्ट माइक और स्पीकर के साथ-साथ कंपनी ने कॉल करने का काम करने में सक्षम है।
- ब्लूटूथ वी 5.0, वेव एम्बिएंट नॉइज़ डिटेक्शन फीचर, कैलकुलेटर, मौसम अपडेट, संगीत कंट्रोल और अलार्म जैसी सुविधा को कंपनी ने जोड़ा है।