META लेगा ब्लू टिक के लिए शुल्क
अब तक आपने ट्विटर के ब्लू टिक सबस्क्रिप्शन के बारें में सुना ही होगा अब इस राह में FACEBOOK ने भी कदम बड़ाए है। अब ट्विटर की तरह आपको फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक को बरकरार रखने के लिए सबस्क्रिप्शन पॉलिसी को लेना होगा यानी अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक के लिए पैसे देने होंगे
इतने पैसे देने हेंगे ब्लू टिक के लिए
अगर आप अपने ब्लू टिक को बरकरार रखना चाहते है तो आपको फेसबुक द्वारा तय शुल्क का भुगतान करना होगा बता दें वेब यूजर्स के लिए 1,099 रुपये और एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को 1,450 रुपये प्रति माह कंपनी को देना होंगे इसके साथ यूजर्स को काफी सुविधा भी दी, जा रही है।
ब्लू चैकमार्क सब्सक्राइबर्स को मिलेगी ये सुविधा
अगर आप ब्लू चैकमार्क पॉलिसी के तहत अपने अकाउंट को सब्स्क्राइब करवा लेते है तो आपको डायरेक्ट कस्टमर सपोर्ट, पोस्ट में बेहतर रीच और अन्य फीचर्स इस पॉलिसी में पेश किये जा रहे है। साथ ही बता दें वेरिफीकेशन भी 18 साल से उपर व्यक्ति को किया जाएगा यानी अगर किसी 18 साल से कम वाले अकाउंट को आप वैरिफाइड कराना चाहते है, तो ऐसा करना मुश्किल होगा