Fastrack स्मार्टवॉच लॉन्च
कम कीमत वाली स्मार्टवॉच का बाजार भारतीय मार्केट में काफी बड़ा है। मार्केट में बने रहने के लिए कंपनियां शानदार फीचर्स से लैस स्मार्टवॉच को लॉन्च करती आ रही है। इसी कड़ी में Fastrack कंपनी भी पीछे नहीं रही Fastrack कंपनी ने कम कीमत वाली स्मार्टवॉच को भारतीय बाजार में लॉन्च कर डाला है। अगर आप भी कम कीमत वाली स्मार्टवॉच खोज रहे है तो इस स्मार्टवॉच की खरीदी कर सकते है। आइए जानते है कीमत और अन्य जानकारी
कितनी होगी limitless FS1 की कीमत
इस स्मार्टवॉच को आप सभी limitless FS1 के नाम से जान सकते है। जैसा की कहा कि कंपनी ने इसे मार्केट में कम कीमत में लॉन्च किया है। इसे ग्राहक 1,995 रूपये की कीमत में खरीदी कर सकता है। इसी सीरीज स्मार्टवॉच के साथ कंपनी ने भारतीय मार्केट में कदम रखा है। आइए एक नजर इस वॉच में मिलने वाली खासियत की ओर डालते है।
limitless FS1 स्पेसिफिकेशन
- वॉच के लुक की बात करें तो ग्राहक को एपल लुक की तरह वॉच की डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलेगी वहीं 1.95 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन से साथ इस वॉच को मार्केट में लाया जा रहा है।
- इस सीरीज में ग्राहक को 5 स्मार्टवॉच खरीदी करने का मौका मिलेगा
- BT V5. 3 कनेक्टिवीटी स्पोर्ट देखने को मिलता है
- एडवांस्ड हेल्थ फीचर्स इस वॉच में जोड़े गए है। बता दें अगर आप फिटनेस फ्रीक है तो इस वॉच का ऑप्शन आपके लिए शानदार साबित हो सकता है। एडवांस फीचर्स से हमारा मतलब ग्राहक कंटीनुएस स्ट्रेस मॉनिटरींग, ऑटो स्लीप ट्रैकिंग, 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरींग सेंसर से लैस है ये स्मार्टवॉच
- 150 से अधिक वॉच फेस शामिल है
- 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड भी पेश किए जा रहे है
- तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू, पिंक कलर ऑप्शन उपलब्ध है।
- कंपनी ने वॉच में 10 दिन की बैटरी टाइम पेश की है।