ओप्पो कंपनी जिसके स्मार्टफोन भारतीय बाजार में काफी सेल होते है, उस कंपनी ने कुछ समय पहले चीन में OPPO Reno 11 और OPPO Reno 11 Pro को लॉन्च किया था। चीन में जब से यह स्मार्टफोन लॉन्च हुआ था तब से मार्केट में काफी शोर मच गया था। ऐसे में अब माना जा रहा है कंपनी का ये स्मार्टफोन भारत में एंट्री लेने वाला है। कंपनी के इस स्मार्टफोन को FCC, BIS और TDRA सहित बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर देखा गया। चलिए फिर जानतें है लिस्टिंग में स्मार्टफोन के बारें में क्या लिखा गया है ?
गीकबेंच लिस्टिंग में स्मार्टफोन के फीचर्स
माना जा रहा है यह स्मार्टफोन CPH2599 के मॉडल नंबर के साथ आएगा। फोन में MediaTek Dimensity 1080 का चिपसेट दिया जाएगा। वहीं यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित होगा और इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम मिलेगी। यह फोन सिंगल कोर में 954 अंक और मल्टी-कोर में 2422 अंक के साथ पेश हो सकता है।
FCC, BIS और TDRA में लिस्टिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
इनके अनुसार यह स्मार्टफोन CPH2599 मॉडल नंबर के साथ लॉन्च हो सकता है। FCC की रिर्पोट के अनुसार यह स्मार्ट्फोन ColorOS 14 पर बेस्ड होगा और NFC और 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ आएगा। वहीं BIS के अनुसार यह स्मार्टफोन बहुत जल्द लॉन्च होगा। FCC ने यह भी कहा है कि इस स्मार्टफोन में 4,870mAh बैटरी मिलेगी।
OPPO Reno 11 के संभावित फीचर्स
OPPO Reno 11 में MediaTek Dimensity 8200 का प्रोसेसर मिल रहा है और साथ ही 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है। स्मार्टफोन में 4800mah की बैटरी और 67 वॉट का सुपर फास्ट चार्जर सर्पोट मिलेगा। वहीं 50MP का मेन कैमरा, 32MP व 8MP के अन्य कैमरे शामिल है और फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया है। कंपनी इस मॉडल में तीन वेरिएंट लाई है जिसकी कीमत भी अलग-अलग है। इस स्मार्टफोन की कीमत 29700 रुपए से शुरु होकर 35300 रुपए तक हो सकती है।