Wired Earphone in hindi
अक्सर तारों वाले ईयरफोन्स का इस्तेमाल करने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इनमें एक दिक्कत सबसे आम है जिसे अगर आप ऐसे इयरफोन का इस्तेमाल करते है तो इस समस्या से जूझना पड़ा ही होगा लेकिन अगर हम ऐसा कहें की अब दोबारा आपको ऐसी समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा तो कितना अच्छा होगा
New Earphone launch
जी हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने आज हम आपके लिए एक ऐसे ईयरफोन की जानकारी लेकर के आएं है जिसका इस्तेमाल करने पर आपको ऐसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा Bluei कंपनी ने भारतीय मार्केट में नए प्रोडक्ट के रूप में शानदार ईयरफोन को लॉन्च कर दिया है। इस ईयरफोन को आप सभी Bluei Eardopes के नाम से जान सकते है। इसमें खासियत है की ओपन-ईयर और बड्स फ्री डिजाइन में इसे पेश किया है। आइए एक नजर इस ईयरबड्स की कीमत और अन्य जानकारी पर डालते है।
Bluei Eardopes की कीमत
इसके लुक और डिजाइन को देख कर ईयरफोन का महंगे होने का एहसास होता है। लेकिन जानकारी के लिए बता दें की इसे कंपनी ने मार्केट में कम कीमत में लॉन्च किया है। बता दें इस ईयरफोन को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि यजर्स कानों में बिना किसी तकलीफ के लंबे समय तक गाने सुन ने का लुत्फ उठा सके बात करें इसकी कीमत की तो ग्राहक इसे 1999 रूपये की तय कीमत में खरीदी कर सकते है। लुक के साथ कलर ऑप्शन का भी खास ख्याल रखा गया है। ग्राहक इन ईयरफोन्स को 5 कलर ऑप्शन रोज़ गोल्ड, सी ग्रीन, व्हाइट, ब्लैक और पिंक कलर में इसकी खरीदी कर सकते है।
Bluei Eardopes स्पेसिफिकेशन
- डायनामिक ड्राइवर्स से लैस
- बेहतरीन साउंड क्वालिटी प्रदान करने में सक्षम है। यूजर्स इसका इस्तमाल काफी लंबे समय तक कर सकते है।
- सुपर नॉइज़ रिडक्शन टेक्नोलॉजी के साथ इस ईयरफोन को मार्केट में पेश किया गया है।
- इसमें कंपनी ने मल्टीफंक्शन बटन को पेश किया है जिसे यूजर्स टच कंट्रोल की मदद से चला सकते है।
- 12 घंटे की अनस्टॉपेबल बैटरी पावर से लैस
- 180 दिनों का स्टैंडबाय पावर के साथ पेश किया गया है
- किसी आरामदायक ईयरफोन की तलाश करने वाले यूजर्स के लिए इस डिवाइस का ऑप्शन काफी बेहतरीन होने वाला है।