Flipkart Big Year End Sale: हर Electronics प्रोडक्ट पर मिलेगा 80% तक छूट, 12 बजे सेल होगी स्टार्ट

Flipkart Big Year End Sale

नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट (Flipkart) इस साल के आखिरी महीने की सेल यानी Big Year End Sale का ऐलान कर दिया है। यह सेल कल 9 दिसंबर से शुरु होगी और 16 दिसंबर तक रहेगी। वहीं जिन लोगों के पास फ्लिपकार्ट प्लस मेंबरशिप है उनके लिए यह सेल आज से शुरु हो गई है। बता दें इस सेल में फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सेसरीज में 50 से 80 प्रतिशत की शूट दे रहा है। जिसमें आपको सभी प्रोडक्ट आधे दाम में देखने को मिलेगें।

अगर आप कोई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट खरीदने का सोच रहे है तो यह मौका आप हाथ से ना जानें दें। कंपनी साल के आखिरी महीने की सेल में बेहतरीन ऑफर्स देती है जो आपको काफी फायदेमंद लगेगा। आइए फिर विस्तार से जानते है इस सेल के बारे में।

लैपटॉप में मिलेगा भारी डिस्काउंट

अगर आप बड़े ब्रांड के लैपटॉप खरीदना चाहते है तो चिंता की कोई बात नहीं इस सेल में आपको महंगे से महंगा लैपटॉप काफी सस्ते में मिल जाएगा। जैसे कि आपको HP 255 G9 840T7PA का लैपटॉप 19,990 रुपए में मिलेगा, तो वहीं Lenovo IdeaPad Flex लैपटॉप 65,990 रुपए में और Acer One14 36,990 रुपये में सेल होगा।

बेस्ट डिस्काउंट वाले स्मार्टफोन्स

अगर आप एक नया और सस्ता स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो इस सेल में आपको बेस्ट स्मार्टफोन्स देखने को मिलेगें। बता दें फ्लिपकार्ट के इस सेल में iPhone 14 54,999 रुपए में मिलेगा। तो वहीं Google Pixel 7 स्मार्टफोन 35,999 रुपये में सेल होगा और Vivo T2 Pro 5G फोन 21,999 रुपये में सेल होगा। अगर बात करें Samsung Galaxy S22 5G की तो यह स्मार्टफोन 37,999 रुपये में मिलेगा।

ब्रांडेड टीवी पर भारी छूट

अगर आप अपने घर के लिए स्मार्ट टीवी खरीदने का सोच रहे है तो फ्लिपकार्ट की सेल आपको बेस्ट टीवी वो भी कम कीमत में देगी। बता दें फ्लिपकार्ट की इस सेल में Thomson TV की कीमत 5 5,999 रुपये तक हो सकती है जिसमें 43 इंच और 55 इंच की डिस्प्ले मिल जाएगी।

कब होगी Flipkart Big Year End Sale शुरु

फ्लिपकार्ट की बिग ईयर एंड सेल में आपको डिस्काउंट के साथ कई बैंक ऑफर्स भी मिलेगें जो आपको और भी फायदा कराएगी। फ्लिपकार्ट यह सेल आज रात यानी 8 दिसंबर के 12 बजे से चालू हो जाएगी। जिसमें आपको कई प्रोडक्ट भारी डिस्काउंट में देखने को मिलेगें।

यह भी पढ़े:- Oppo Find X7 सीरीज चीन में एंट्री लेने के बाद अपने धाकड़ फीचर्स से सभी स्मार्टफोन को दे सकता है मात !

Exit mobile version