प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश काफी प्रगती की ओर बढ़ रहा है। इस प्रगती में लोग डिजिटली भी आगे बढ़ रहे है। डिजिटली बढ़ते देश में फ्लिपकार्ट ने भी सहयोग दिखाते हुए एक कार्यक्रम की शुरूआत की है। जिसे आप सभी समर्थ कृषी के नाम से जान सकेंगे इस कार्यक्रम के भागीदारी कंपनी किसान को बनाने जा रही है। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान किसान फ्लिपकार्ट पर चावल, दाल, आटा, बाजरा समेत करीब 100 वस्तुओं को डायरेक्ट प्लेटफॉर्म पर विक्रय कर सकेंगे इस पहल में फ्लिपकार्ट ने 10,000 किसानो को ट्रेनिंग भी देना शुरू कर दिया है।
मार्केट में किसानो की पकड़ को और मजबूत बनाने के लीए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल में फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) को अपने प्लैटफॉर्म पर जोड़ने की और उनकी क्षमता को और भी आसान करने के लीए इस कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही है। किसानों और एफपीओ को उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार के लिए टैक्नोलॉजी पर प्रशिक्षित किया जाएगा और उन्हें कुशल बनाने में सहयोग किया जाएगा
वहीं अब तक इस पहल में 10,000 किसानों को और एफपीओ को ट्रेनिंग देने की शुरूआत हो चुकी है। इस कार्यक्रम के उद्देशय के जरीए 2023 के अंत तक आजीविका को बढ़ा कर और 2,500 एफपीओ को साथ जोड़कर किसान क्षेत्र को और बहेतर करना है। इसके लीए ट्रिनिंग की शुरूआत भी की जा चुकी है।