Gautam Adani : भारतीय अरबपति गौतम अडानी के नेतृत्व में अडानी ग्रुप से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। अडानी एंटरप्राइजेज की सहायक कंपनी अडानी पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड ने थाईलैंड की कंपनी इंडोरामा रिसोर्सेस के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत एक नई कंपनी का गठन किया गया है। यह जानकारी स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में साझा की गई है। अब यह देखना होगा कि गौतम अडानी की यह नई कंपनी किस दिशा में कार्य करेगी।
गौतम अडानी ने बनाई नई कंपनी VPL लॉन्च, जानें क्या है थाईलैंड से खास कनेक्शन ?
गौतम अडानी के नेतृत्व में अडानी ग्रुप ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी देते हुए बताया कि अडानी एंटरप्राइजेज की एक सहायक कंपनी, अडानी पेट्रोकेमिकल्स, ने थाईलैंड की एक कंपनी के साथ मिलकर नया संयुक्त उद्यम (ज्वाइंट वेंचर) स्थापित किया है।
