Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Good News: अब 28 दिनों की वैधता के लिए 91 रुपये खर्च करने होंगे, Jio ...

Good News: अब 28 दिनों की वैधता के लिए 91 रुपये खर्च करने होंगे, Jio Users को मिलेगा ₹899 में 1 साल का रिचार्ज

अरे भई JIO ने तो इस बार कमाल कर दिया। Jio अक्सर अपने यूजर्स के लिए नए-नए प्लान लेकर आता है। हर बार उनके प्लान jio यूजर्स को खुश कर देते है। यहाँ तक जो लोग jio के यूजर्स नहीं है वो भी jio के नए प्लान से प्रभावित होकर jio का प्रयोग करने लगते है.चलो तो देर किस बात की है और जानते है jio के नए प्लान के बारे में। तो जनाब आपके लिए एक गुड न्यूज़ है.इस बार कंपनी आपके लिए एक और नया प्लान लेकर आई है। जिसे सुनकर आप खुश हो जाओगे।

28 दिनों की वैधता के लिए 91 रुपये खर्च

तो जानना चाहेंगे आप वो खुशखबर है क्या ? तो सुनिए इस बार jio कम्पनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा समेत कई सुविधाएं देगी।तो चलो आज हम आपको ऐसे ही एक नए सस्ते Jio प्लान के बारे में बताएगे। जो आपको रुपये से कम में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा भी ऑफर करेगा। ये सुविधा केवल jio phones के लिए ही है अब से JIO Phone ऑल-इन-वन प्लान के लिए आपको 28 दिनों की वैधता के लिए 91 रुपये खर्च करने होंगे। जी ,बिलकुल 28 दिनों के लिए सिर्फ 91 रूपये और हाँ याद रखे यह प्लान सिर्फ जियो फोन यूजर्स के लिए होगा। यानि अब आपको 336 दिनों के लिए 1092 रुपये खर्च करने होंगे। लेकिन आप इससे भी कम में ये प्लान खरीद सकते हैं। इस प्लान में आप 193 तक की बचत भी कर सकते हैं। लेकिन इस रिचार्ज को खरीदने से पहले आपको कुछ बातें जाननी जरूरी हैं।

अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा

तो चलो जानते है इस प्लान से जुडी हुई बाते। जियो फोन यूजर्स को अब से यह नया प्लान सिर्फ 899 रुपये में मिलेगा । अब से यूजर्स को 28 दिनों के लिए 2 जीबी डेटा मिलेगा। यहाँ तक अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा है। और अगर आप ऐसा प्लान भी चाहते हो जो आपको एसएमएस भेजने की सुविधा भी दे, तो यह प्लान आपको पूरे 28 दिनों के लिए 50 एसएमएस दे रहा है। लेकिन इस सुविधा का लाभ आप केवल तभी उठा पाएगे जब आपका फोन का JIO का हो। तो कैसी लगी आपको ये नई गुड न्यूज़। इसके आलावा मेरे पास आपके लिए एक और गुड न्यूज़ है। पता है इस बार तो jio ने सच में कमाल कर दिया।

Jio Cinema, Jio TV भी बिल्कुल फ्री

इस नए प्लान के साथ कंपनी Jio Cinema, Jio TV का एक्सेस भी बिल्कुल फ्री दे रही है। यानी अब आपको केवल 899 रुपये में ढेर सारे फायदे मिल रहे हैं जो आपके मनोरंजन के लिए बेहद जरूरी हैं। तो दोस्तों जियो के ये प्लान आप कहीं से भी खरीद सकते हैं। इस प्लान का Paytm, PhonePay से भी रिचार्ज किया जा सकता है। यह प्लान My Jio ऐप पर भी उपलब्ध है। तो देर किस बात की है जल्दी से जल्दी आप भी इस मोके का फायदा उठाइये।

इसे भी देखिये :- दादी-नानी के नुश्खे , बेसन से ऐसे पाए निखार

in हेल्थ

Exit mobile version