Skype Shutdown : कभी वीडियो कॉलिंग की दुनिया में क्रांति लाने वाला स्काइप अब इतिहास बनने जा रहा है। दुनियाभर में ऑनलाइन वीडियो चैट और कॉलिंग का पर्याय बन चुका यह लोकप्रिय ऐप आज, 5 मई 2025 को आधिकारिक रूप से बंद हो रहा है। लगभग 20 वर्षों तक लोगों को जोड़े रखने के बाद, अब स्काइप को अलविदा कहा जा रहा है। इसकी जगह पर माइक्रोसॉफ्ट की आधुनिक संचार सेवा — Microsoft Teams — को पूरी तरह स्काइप का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया गया है।
स्काइप की शुरुआत 2003 में निक्लास जेनस्ट्रॉम और जेनस फ्रिस ने की थी। एक स्वतंत्र सेवा के रूप में इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी। 2005 में ईबे ने इसे 2.6 अरब डॉलर में खरीदा, लेकिन यह सौदा अपेक्षानुसार सफल नहीं रहा। 2009 में ईबे ने स्काइप की 70% हिस्सेदारी सिल्वर लेक पार्टनर्स समेत कुछ निवेशकों को बेच दी। इसके दो साल बाद, 2011 में, माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप को 8.5 अरब डॉलर में पूरी तरह अधिग्रहीत कर लिया। इस तरह स्काइप कई हाथों से गुजरते हुए अंततः माइक्रोसॉफ्ट के पास पहुंचा।
बदलाव की ओर उठाया गया कदम
अब माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप को Microsoft Teams में पूरी तरह एकीकृत करने का निर्णय लिया है। यह बदलाव केवल तकनीकी उन्नयन नहीं, बल्कि तेजी से बदलते डिजिटल संचार के परिदृश्य को भी दर्शाता है। टीम्स को एक बहुआयामी सहयोगी मंच के रूप में देखा जा रहा है, जो केवल वीडियो कॉलिंग ही नहीं, बल्कि चैट, मीटिंग्स, फाइल शेयरिंग और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट को भी एकीकृत करता है।
यूज़र्स के लिए ट्रांजिशन की सुविधा
स्काइप 5 मई 2025 तक चालू रहेगा ताकि यूज़र्स को Microsoft Teams में स्थानांतरित होने का पर्याप्त समय मिल सके। माइक्रोसॉफ्ट ने भरोसा दिलाया है कि यह माइग्रेशन प्रक्रिया सहज और सुचारु होगी। यूज़र्स अपनी पुरानी चैट हिस्ट्री और जानकारी को Teams में भी एक्सेस कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : यूपी कैबिनेट की बैठक, नई तबादला नीति.. स्मार्ट पार्किंग और अडानी से बिजली खरीद को मिली मंजूरी…
इसके साथ ही, स्काइप के नए पेड सब्सक्रिप्शन बंद कर दिए गए हैं। हालांकि, जिन यूज़र्स के पास मौजूदा प्लान है, वे अपनी सेवा तब तक इस्तेमाल कर सकेंगे जब तक उनका अगला बिलिंग साइकल पूरा नहीं हो जाता। साथ ही, बचे हुए Skype क्रेडिट को भी Teams या संबंधित वेब पोर्टल्स पर उपयोग किया जा सकेगा, हालांकि यह सेवा भी चरणबद्ध तरीके से समाप्त की जाएगी।