Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Google archive feature: स्टोरेज फुल होने के बाद भी कर पाएंगे नए एप्स को Install, जानें कैसे करेगा ये फीचर काम - news 1 india

Google archive feature: स्टोरेज फुल होने के बाद भी कर पाएंगे नए एप्स को Install, जानें कैसे करेगा ये फीचर काम

अक्सर स्टोरेज फुल होने के कारण हमारा स्मार्टफोन एक दम धीमे काम करने लगता है। और कम समय होने  के कारण हम सभी अपने स्टोरेज को खाली रखने के लिए कुछ नहीं कर पाते लेकिन आपकी इस समस्या का हल गूगल ने निकाल डाला है। दरअसल गूगल ने शानदार फीचर GOOGLE AUTO ARCHIVE फीचर को पेश किया है। इस फीचर की मदद से स्टोरेज को खुद ही क्लीर करने में आपको मदद मिलेगी आइए जानते है कि कैसे ये फीचर आपके स्मार्टफोन में काम करने वाला है।

कई बार स्टोरेज फुल होने के कारण हम अन्य ऐप्स को इंस्टाल नहीं कर पाते लेकिन इस फीचर की मदद से आप सभी आसानी से फुल स्टोरेज में भी एप्स को डाउनलोड कर पाएंगे ये फीचर लगभग 60 प्रतिशत स्टोरेज को खुद ही स्मार्टफोन से कम कर देता है। हालांकी उन्हीं एप्स को आपके फोन से आरकाइव में डाला जाएगा जिसका इस्तेमाल आप रोजाना नहीं किया करते यानी एप को बिना  UNINSTALL करे ही स्पेस को कम करने में ये फीचर आपकी सहायता करेगा

वहीं इस से आपके उन एप्स में शामिल  डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहने वाला है। अगर आप किसी दिन उन एप्स का इस्तेमाल करना चाहते है तो एप्स के आइकन पर क्लिक करने से उन्हे वापस से डाउनलोड किया जा सकेगा जिसके बाद आप वापस से उऩका इस्तेमाल कर पाएंगे

यहा पढ़िए: https://news1india.in/140834/whatsapp-is-bringing-contact-edit-option-users-experience-will-be-better-know-about-great-update-here/

ऐसे कर पाएंगे फीचर का इस्तेमाल

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए बता दें कि यदी आप प्ले स्टोर पर किसी एप को डाउनलोड करते है तो डाउनलोड के बाद एप ओपन करने पर आपको एक पोप-अप दिखाई देगा इस पॉप अप में आपको ऑप्शन दिखाई देगा कि आप आर्काइव में इस्तेमाल करना चाहते है या नहीं यदी आप ओके पर क्लिक करते है, तो आपके फोन्स में उन एप्स को खुद ही आर्काइव में डालकर उनके साइज को कम कर देगा जो आपके स्मार्टफोन में लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किए जा रहे। इस से आप स्टोरेज फुल होने के बाद भी आसानी से एप्स को इंस्टॉल कर पाएंगे

Exit mobile version