Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Google: Pixel Watch 2 से उठा पर्दा, इस दिन होगी मार्केट में लॉन्च

Google: Pixel Watch 2 से उठा पर्दा, इस दिन होगी मार्केट में लॉन्च,लंबी बैटरी लाइफ से लबालब!

GOOGLE कंपनी ने मार्केट में पिछले साल अक्टूबर में ‘मेड बाय गूगल’ इवेंट के दौरान गूगल ने पिक्सल वॉच को पेश किया था। अब इस वॉच के अगले वेरिंट ऑप्शन को कंपनी मार्केट में पेश करने जा रही है।

GOOGLE WATCH LAUNCHING IN INDIA

GOOGLE कंपनी ने मार्केट में पिछले साल अक्टूबर में ‘मेड बाय गूगल’ इवेंट के दौरान गूगल ने पिक्सल वॉच को पेश किया था। अब इस वॉच के अगले वेरिंट ऑप्शन को कंपनी मार्केट में पेश करने जा रही है। यानी कंपनी Google Pixel Watch 2 को मार्केट में लाने जा रही है।

यहां पढ़े:NOTHING: इस दिन होने वाला है Nothing कंपनी का दूसरा स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Google Pixel Watch 2 PRICE IN HINDI

इस वॉच को लेकर के कहा जा रहा है कि कंपनी इसे अपने सबसे बड़े इवेंट IO  में पेश कर लॉन्च कर सकती है। इस वॉच के साथ कंपनी पिक्सल 8 सीरीज का भी प्रीव्यू कर सकती है। इस इवेंट के दौरान कंपनी कई सारे प्रोडक्ट्स को पेश कर सकती है। इसमें वॉच भी शामिल है। बात करें कीमत की बता दें इस स्मार्टवॉच को दो मॉडल ऑप्शन के साथ पेश किया जाने वाला है। जिसे ब्लूटूथ और वाई-फाई-ओनली मॉडल  और ब्लूटूथ और वाई-फाई के साथ एलटीई मॉडल के नाम से जान सकते है। दोनो ही मॉडल की कीमत कंपनी ने अलग होने का अनुमान लगाया जा रहा है। कंपनी 28,700 रुपये कीमत ब्लूटूथ और वाई-फाई-ओनली मॉडल में पेश कर सकती है। वहीं ब्लूटूथ और वाई-फाई के साथ एलटीई मॉडल की कीमत 32,800 रुपये होने वाली है।

 

 

Google Pixel Watch 2 खूबियां जानें

इस वॉच को मार्केट में कई खूबियों के साथ लाया जा रहा है। ग्राहक को वॉच में 1.2 इंच का AMOLED टच डिस्प्ले  के साथ 1,000 निट्स ब्राइटनेस के साथ वॉच खरीदी करने का मौका मिल सकता है। वहीं वॉच सैमसंग के  Exynos 9110 SoC से संचालित होने वाली है। वहीं Cortex M33 कोप्रोसेसर और 2GB RAM के साथ वॉच को मार्केट में लाया जा रहा है। अगर आप भी इवेंट का मजा लेना चाहते है तो बता दें कंपनी के आधिकारीक यूट्यूब चैनल से लाइव स्ट्रिमींग का मजा यूजर्स उठा सकते है।

Exit mobile version