Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
गूगल फ्री स्मार्टफोन Volla Phone X23 लॉन्च, 5000mAh बैटरी बैकअप से लैस

गूगल फ्री स्मार्टफोन Volla Phone X23 लॉन्च, 5000mAh बैटरी बैकअप से लैस

Volla Phone X23 smartphone launch

यदी किसी को स्मार्टफोन खरीदना हो तो सबसे पहले दिमाग में महंगे ब्रांड का ख्याल आता है। जैसे ओपो, शियोमी, सैमसंग अन्य ब्रांड के स्मार्टफोन को खरीदना पंसद करतें है। लेकिन भारत में कई एसे स्मार्टफोन भी लॉन्च होते है जिन्हे नाकारा नहीं जा सकता है। ऐसे ही एक स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुआ है। जो काफी खूबियों से लैस है।

Volla Phone X23 in hindi

हम बात कर रहें है Hallo Welt Systeme द्वारा लॉन्च किया गया Volla Phone X23 स्मार्टफोन बात करें इस स्मार्टफोन के खासियत की तो कंपनी का ये फोन गूगल फ्री है। फिलहाल  डिफॉल्ट सॉफ्टवेयर के रूप में यह फोन Volla OS या Ubuntu Touch के ऑप्‍शन के साथ लॉन्च किया जाएगा

Volla Phone X23 की कीमत

बात करें इसकी कीमत तो बता दें कि ये एक बजट फ्रैंडली स्मार्टफोन नहीं है वहीं कंपनी ने इसे 522 यूरो में लॉन्च किया है। यानी करीब 46 हजार रूपये में इस स्मार्टफोन को लाया जा रहा है। वहीं 19 फरवरी तक इसकी खरीदी करने पर कंपनी आपको 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है। अभी ऑडर करने पर इस स्मार्टफोन की डिलीवरी आपको मई तक दी जाएगी

Volla Phone X23 स्पेसिफीकेशन

Exit mobile version