यदी आप सब भी टेक्नोलॉजी से प्रेम करते है तो आपने भी CHAT GPT के बारे में सुना होगा अगर नहीं सुना तो कोई बात नहीं हम आपको बताते है कि क्या है ,CHATGPT आईए जानते है।
क्या है Chat Gpt :
चैट जीपीटी एक एआई(AI) आर्टीफीशीयल इंटेलिजेंस पावर्ड चैटबॉट है। इस चैटबॉट के जरिए आप सभी कुछ ही सेकेंड्स में किसी भी सवाल का जवाब पा सकते है। बताया जा रहा है कि इसकी सीधी टक्कर गूगल से की जा रही है, ऐसा इसलिए क्योंकि आप सभी इस चैटबॉट के जरिए गूगल से भी तेज़ कुछ ही सेकंड में अपने सवाल का जवाब पा सकते है। ब्लॉगिंग से लेकर के यूपीएससी के सवालों के जवाब देने में काफी सक्षम है ये चैटबॉट
चीन भी हुआ शामिल:
टेक्नोलॉजी क्षेत्र में चैटबॉट के आ जाने से एक जंग सी दिखाई दे रही है, ऐसे में ना सिर्फ गूगल को खतरा है बल्की खुद चैट जीपीटी खतरे में घिरता हुआ नज़र आ रहा है। इस रेस में चीन ने भी हिस्सा लिया है। अब चीन की कंपनी अलीबाबा ने भी अपने चैटबॉट को लेकर के घोषणा की है, जिसे कंपनी जल्द ही लॉन्च करेगी फिलहाल इसकी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी के स्पोक्सपर्सन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कंपनी का फोकस इस पर 2017 से हुआ था।
गूगल को हो रहा नुक्सान:
हालांकि चैटजीपीटी (CHATGPT) को टक्कर देने के लिए गूगल भी पीछे नहीं रहा। बता दें कि इसको काउंटर करने के लिए गूगल ने भी हाल ही में अपने चैटबॉट को लॉन्च किया था। पर इसका फायदा शायद गूगल को नहीं मिला। हम ऐसा इसलीए कह रहे है, क्योंकि गूगल द्वारा चैटबॉट के लॉन्च होते ही गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक को अपने शेयर में 120 बिलियन डॉलर का झटका लगा है।
कुछ पक्ष में तो कुछ विपक्ष में:
अगर टेक्नोलॉजी के फायदे है तो आपको कहीं ना कहीं उसके नुकसान भी देखने को मिल सकते हैं। बता दें कि चैटजीपीटी का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण ऐसा बताया जा रहा है कि बच्चों को प्रॉबलम सॉल्विंग स्किल्स डेवलप करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में कुछ लोग इसके पक्ष में है तो कुछ इसके विपक्ष में रह कर विरोध कर रहे है।