Google देगा पहले से alert मैसेज,आया कौन सा नया security features जानिए कैसे लगेगी अश्लीलता पर रोक

गूगल मैसेज का नया फीचर अब अश्लील तस्वीरों को खुद-ब-खुद ब्लर कर देगा और यूजर को पहले चेतावनी देगा। यह सुविधा प्राइवेसी बनाए रखते हुए यूजर को सुरक्षित डिजिटल अनुभव देगी।

Google Messages sensitive content warning feature

Google Messages sensitive content warning feature : गूगल अपने करोड़ों यूजर्स के लिए लगातार कुछ न कुछ नया लेकर आता रहता है। इस बार गूगल ने अपने मैसेजिंग ऐप ‘गूगल मैसेज’ में एक खास फीचर जोड़ा है, जो यूजर की प्राइवेसी और सुरक्षा को पहले से बेहतर बनाएगा। इस फीचर का मकसद है यूजर्स को अश्लील या आपत्तिजनक फोटो देखने या भेजने से पहले चेतावनी देना। इससे न सिर्फ यूजर को सावधान किया जाएगा, बल्कि गलत कंटेंट शेयर करने वालों पर भी लगाम लगेगी।

क्या है यह नई चेतावनी सुविधा?

गूगल ने इस फीचर को “संवेदनशील सामग्री चेतावनी” नाम दिया है। जब कोई यूजर गूगल मैसेज के जरिए कोई अश्लील या आपत्तिजनक फोटो भेजता है या प्राप्त करता है, तो यह फीचर उस फोटो को अपने आप धुंधला कर देगा। साथ ही स्क्रीन पर एक पॉप-अप मैसेज आएगा जिसमें दो विकल्प होंगे – “हां, भेजें” और “नहीं, न भेजें”। इससे यूजर को दोबारा सोचने का मौका मिलेगा कि क्या उसे वाकई ऐसी फोटो भेजनी चाहिए या नहीं।

कैसे काम करता है यह सिस्टम?

यह पूरी प्रक्रिया एंड्रॉयड के सेफ्टीकोर नाम के सिस्टम से चलती है। इसकी खास बात ये है कि फोटो का विश्लेषण आपके फोन पर ही होता है, मतलब गूगल के सर्वर पर आपकी फोटो या कोई निजी जानकारी नहीं जाती। इससे आपकी निजता बनी रहती है और गूगल सिर्फ तभी चेतावनी देता है जब कोई फोटो अश्लील या संवेदनशील हो। 18 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए यह सुविधा पहले से ऑन होती है, जबकि वयस्क यूजर्स चाहें तो इसे सेटिंग में जाकर चालू कर सकते हैं।

फिलहाल सिर्फ फोटो पर काम करेगा फीचर

गूगल का ये फीचर अभी सिर्फ फोटोज पर लागू होता है। यानी अगर कोई वीडियो भेजा जा रहा है, तो उस पर यह फीचर काम नहीं करेगा। गूगल ने अक्टूबर में इस फीचर का ऐलान किया था और अब इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है

अगर आप इस सेटिंग को मैनेज करना चाहते हैं, तो अपने फोन में जाएं: Messages > सुरक्षा और सुरक्षा > संवेदनशील सामग्री चेतावनियाँ प्रबंधित करें।

यूजर्स को मिलेगा सुरक्षित अनुभव

गूगल का यह कदम डिजिटल बातचीत को सुरक्षित और जिम्मेदार बनाने की दिशा में अहम है। अब कोई भी यूजर गलती से या जानबूझकर कोई आपत्तिजनक फोटो भेजेगा, तो पहले एक चेतावनी मिलेगी। इससे न केवल यूजर सोच-समझकर कदम उठाएंगे, बल्कि समाज में डिजिटल सभ्यता को भी बढ़ावा मिलेगा।

Exit mobile version