Google Pixel 10 : Google Pixel 10 से जुड़ी कुछ अहम जानकारी सामने आई है, जिसके अनुसार गूगल का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन अगले साल की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकता है। इस समय, कंपनी Pixel 9a पर काम कर रही है, जो विभिन्न सर्टिफिकेशन साइट्स पर नजर आया है। इसी तरह, 2024 में Google Pixel 9 सीरीज की तरह, चार नए मॉडल लॉन्च हो सकते हैं, जिनमें Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold शामिल हो सकते हैं।
नए मॉडम के साथ लॉन्च होगा यह फोन, जिसमें MediaTek T900 मॉडम का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह मॉडम 17 अलग-अलग 5G बैंड को सपोर्ट करेगा और इसके कारण डिवाइस की बैटरी लाइफ में भी सुधार होगा। इसके अलावा, गूगल क्वालकॉम के Snapdragon X75 मॉडम को भी अपने आगामी डिवाइस में शामिल करने पर विचार कर रहा है। Pixel 10 सीरीज Tensor G5 चिपसेट के साथ आएगी और इसे गीकबेंच पर “Frankel” कोडनेम के साथ देखा गया है।
इसके अलावा, गूगल के इस फ्लैगशिप फोन में ऑक्टाकोर चिपसेट होने की संभावना जताई जा रही है, जो ARMv8 आर्किटेक्चर पर काम करेगा और इसकी टॉप क्लॉक स्पीड 3.4GHz तक हो सकती है। फोन में 12GB रैम के साथ Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम हो सकता है। गीकबेंच पर Pixel 10 सीरीज को सिंगल कोर में 1,322 और मल्टीकोर में 4,004 प्वाइंट्स मिले हैं। Pixel 9 सीरीज की तुलना में इस सीरीज में कई बड़े अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं, जिसमें कैमरा और अन्य हार्डवेयर फीचर्स शामिल होंगे।