GOOGLE PIXEL 7A होगा भारत लॉन्च
जल्द ही भारतीय मार्केट में GOOGLE PIXEL 7a को कंपनी मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकी आधीकारिक रूप से इस स्मार्टफोन की पुष्टी नहीं की गई है। लेकिन लीक द्वारा साफ किया गया है, कि इवेंट के दौरान कंपनी अपने इस आगामी स्मार्टफोन को मार्केट में पेश करेगी
10 मई को होगा गूगल वर्चुअल इवेंट
10 मई को गूगल द्वारा वर्चुअल इवेंट का आयोजन होगा इसे पिक्सल 6A के अपग्रेडे वर्जन के रूप में पेश किया जाएगा बताया जा रहा है, इवेंट के दौरान सॉफ्टवेयर लॉन्च की घोषणा की जानें वाली है। लेकिन इसी दौरान कुछ प्रोडक्ट्स को भी कंपनी में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें पिक्सल 7A भी शामिल है। बता दें कंपनी के इस हैंडसेट में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है। फिलहाल कंपनी ने लॉन्च की तारीख पर से आधिकारीक रूप से जानकारी नहीं दी है।
Pixel 7a संभावित स्पेसिफिकेशन्स
- 90 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट
- 6.1 इंच का फुल-एचडी + OLED डिस्प्ले पेश की जा सकती है।
- डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है।
- 64-मेगापिक्सल का सोनी IMX787 सेंसर
- 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस हो सकता है।
- 5W वायरलेस चार्जिंग स्पोर्ट
- यू एसबी टाइप सी पोर्ट होगा