Grok AI: Elon Musk का Grok बन गया अब और भी स्मार्ट, जानिये कौन से नये फीचर्स दे सकते हैं Gemini और ChatGpt को मात

Grok में आया नया मेमोरी फीचर अब आपकी बातचीत को याद रखकर पर्सनल जवाब देगा। चैट डेटा को आप खुद मैनेज कर सकते हैं। ये अपडेट Grok को ChatGPT और Gemini की बराबरी में ला देता है

Grok AI: एलन मस्क की AI कंपनी xAI ने अपने स्मार्ट चैटबॉट Grok में एक नया और बेहद काम का फीचर जोड़ा है। अब Grok में मेमोरी फीचर आ गया है, जिससे यह आपकी पिछली बातचीत को याद रख सकेगा। इससे चैटबॉट पहले से ज्यादा पर्सनल और समझदारी भरे जवाब दे पाएगा।

अब आपकी पसंद और बातचीत रखेगा याद

अब तक Grok बस सवाल-जवाब करता था, लेकिन इस नए अपडेट के बाद वह आपकी पसंद, बातचीत का तरीका और पहले पूछे गए सवालों को याद रखेगा। इससे जब आप अगली बार कोई जानकारी या सलाह मांगेंगे, तो Grok आपको उसी हिसाब से जवाब देगा जैसा आप पसंद करते हैं।

ChatGPT और Gemini को मिलेगी टक्कर

ये नया फीचर Grok को OpenAI के ChatGPT और Google Gemini जैसे बड़े चैटबॉट्स की सीधी टक्कर में लाता है। दोनों ही पहले से यूजर्स की बातचीत याद रख सकते हैं और उसी के आधार पर जवाब देते हैं। अब Grok भी यही कर सकेगा, और वो भी एक क्लीन और पारदर्शी इंटरफेस के साथ।

मेमोरी मैनेजमेंट रहेगा आपके कंट्रोल में

xAI ने इस फीचर में ट्रांसपेरेंसी, यानी पारदर्शिता को खास तवज्जो दी है। यूजर्स को पूरा कंट्रोल मिलेगा कि Grok क्या याद रखे और क्या नहीं। आप चाहें तो किसी भी समय सेटिंग्स में जाकर इस मेमोरी फीचर को बंद कर सकते हैं। साथ ही चैट इंटरफेस से ही किसी स्पेसिफिक जानकारी को डिलीट करना भी आसान है।

अभी बीटा वर्जन में है यह सुविधा

यह सुविधा फिलहाल बीटा वर्जन में उपलब्ध कराई गई है और आप इसे Grok.com, और iOS व Android ऐप पर इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, यह फीचर अभी EU और UK के यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही वहां भी यह शुरू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:-Social Media: किस देश के बच्चो के लिए फेसबुक और टिकटॉक तो है बैन लेकिन यू ट्यूब का कर सकते हैं इस्तेमाल, आइए जानें

X पर दी जानकारी

xAI ने इस नए अपडेट की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर दी। कंपनी ने पोस्ट में लिखा “Grok अब आपकी बातचीत को याद रखेगा। जब आप सलाह मांगेंगे, तो आपको ज़्यादा व्यक्तिगत और समझदार जवाब मिलेंगे।”

Grok का यह नया मेमोरी फीचर उसे और स्मार्ट बना रहा है। अब यह सिर्फ सवालों के जवाब देने वाला चैटबॉट नहीं, बल्कि आपकी बातचीत से सीखने वाला डिजिटल साथी बनता जा रहा है।

Exit mobile version