Honda Activa CNG Scooter: Activa तो हमेशा से ही स्कूटर में सबकी पहली पसंद रही है और अब आगे भी ये पसंद बनी रहेगी क्योंकि होंडा एक्टिवा अब cng लॉन्च कर रहा है जिसकी चर्चा खूब चल रही है. कंपनी का यह पहला CNG Scooter होगा, जिसे मार्केट में खूब पसंद किया जा सकता है. इससे पहले बजाज की सीएनजी बाइक (CNG Bikes) तो मार्केट में धमाल मचाती जा रही है लेकिन स्कूटर में कंपनी ने पहली बार cng आयेगीं जो मार्केट में धूम मचा देगा साथ ही पेट्रोल की बढ़ती महंगाई के बीच लोगों में CNG Scooter की खरीदारी को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल सकता है. कंपनी का मकसद लोगों को पेट्रोल डीजल से बचाने के साथ पर्यावरण को स्वच्छ बनाना भी है इस cng स्कूटर का लड़के लड़कियां सबको इंतेज़ार है!
क्यों है खास होंडा एक्टिवा cng स्कूटर
सबसे पहले तो इसका cng होना ही इसको खास बनाता है इस महंगाई के दौर में न सिर्फ ये खर्चों में बचत करेगी बल्कि पर्यावरण को भी दूषित होने से रोकेगी और इसके साथ इसमें ओर भी बहुत सारे फ्यूचर हैं जो लॉन्च में पता चलेगा।
ये भी पढ़ें: इन युटयुबर्स की स्टार्स से ज्यादा होती है कमाई, नेटवर्थ जानकर पकड़ लेंगे सर
Honda Activa CNG Scooter से जुड़ी जरूरी बातें
Honda Activa CNG Scooter की लॉन्चिंग की तारीख की घोषणा अभी आधिकारिक रूप से तो नहीं की गई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह का दावा किया जा रहा है. कुछ सूत्रों की मानें तो Honda Activa CNG Scooter बहुत कुछ खास होने वाला है. उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ ही दिनों में कंपनी की ओर से भी इस स्कूटर के बारे में पत्ते खोले जा सकते हैं.
Cng बाइक ने भी मचाया धमाल
इससे पहले बजाज ऑटो कंपनी ने सीएनजी बाइक (CNG Bike) मार्केट में उतारकर धमाल मचा दिया है. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो Honda Activa CNG Scooter का माइलेज 50 किमी प्रति किलोग्राम हो सकता है. मार्केट में इसकी बड़ी बिक्री देखने को मिल सकती है. वैसे ही भी Honda Activa के Scooter की बिक्री काफी देखने को मिलती है!