Honor Magic Vs LAUNCHED
आजकल मार्केट में फोल्डेबल स्मार्टफोन का चलन और क्रेज दोनो ही बड़ता जा रहा है। काफी कंपनियां अपना फोल्डेबल फोन लॉन्च कर रही है। इस कड़ी में अब HONOR कंपनी ने भी हिस्सा लिया है। जानकारी के लिए बता दें इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले GOOGLE ने भी अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में उतार दिया है। HONOR के फोल्डेबल फोन को आप सभी Honor Magic Vs
Honor Magic Vs PRICE IN HINDI
कंपनी ने इस हैंडसेट को UK की मार्केट में उतारा है। इस स्मार्टफोन को मार्केट में £1,199 लगभग 1,44,106 रुपये में पेश किया है। वहीं भारतीय मार्केट में इसकी लॉन्चिंग की जानकारी पर से कंपनी ने पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन जल्द ही भारतीय मार्केट में दस्तक दिया जा सकता है।
Honor Magic Vs SPECIFICATIONS IN HINDI
- 45-इंच का बाहरी OLED डिस्प्ले से लैस
- 120Hz रिफ्रेश रेट 1,200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ मार्केट में लाया गया है
- 2272 x 1984 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स पीक ब्राइटनेस के के साथ, 9 इंच की इनर OLED स्क्रीन दी गई है।
- दोनों स्क्रीन 10-बिट कलर डेप्थ और 100 पर्सेंट DCI-P3 कलर गैमट पेश करता है।
- स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है
- स्टोरेज के तौर पर स्मार्टफोन में 12GB रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है।