Huawei NEW PHONE LAUNCHED
Huawei कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपने नये स्मार्टफोन को लॉन्च कर पेश कर दिया है। इस स्मार्टफोन को आप सभी Huawei nova 10 SE स्मार्टफोन के नाम से जान सकते है। बताया जा रहा है कंपनी का ये नया स्मार्टफोन Nova 9 SE का अपडेटेड वर्जन होने वाला है। आइए जानते है, इस स्मार्टफोन की खासियत और कीमत के बारें में
Huawei nova 10 SE PRICE IN HINDI
कंपनी के इस स्मार्टफोन में आप सभी को बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेगे वहीं बात करें इस स्मार्टफोन की कीमत की तो इसे कंपनी ने 1,99 युआन (करीब 23,800 रुपये) में लॉन्च कर पेश किया है। इच्छुक ग्राहक इसे तीन कलर ऑप्शन में स्मार्टफोन की खऱीदी कर सकते है। बता दें सिल्वर, मिंट ग्रीन, गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Huawei nova 10 SE SPECIFICATIONS IN INDIA
- 6.67 इंच फुलएचडी + (2400 × 1080 पिक्सल) OLED डिस्प्ले से लैस होगा
- रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़
- टच सैंपलिंग रेट 270 हर्ट्ज़
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर
- ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 610GPU पेश किया गया है
- 8GB रैम प्लस 128 जीबी और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज स्पेस के साथ लॉन्च किया गया है।
- Harmony OS 2.0.2 पर आधारित होगा
- ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट
- 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा
- 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा
- 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ स्मार्टफोन को पेश किया है।
- 1080 पिक्सल तक वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम होगा ये स्मार्टफोन
- टाईप सी पोर्ट
- वजन में ये स्मार्टफोन वज़न 184 ग्राम का होगा
- 4500mAh बैटरी बैकअप से लैस होगा
- 66W Huawei SuperCharge स्पोर्ट पेश किया गया है।