आप भी भूल गए हैं WiFi का पासवर्ड, तो ये आसान ट्रिक दिला सकती है पासवर्ड याद!

wifi

हर किसी के घर में WiFi लगा होता है। कई बार ऐसा हो जाता है कि हम WiFi का पासवर्ड भूल जातें है तो यह एक बहुत बड़ी परेशानी बन सकती है। अगर यह परेशानी आपके साथ भी होती है तो चिंता की कोई बात नहीं है। हम एक ऐसी ट्रिक लेकर आए है, जिसमें आपको अपना वाईफाई पासवर्ड का देखने को मिल जाएगा। यह ट्रिक आपको 2 मिनट में वाईफाई का पासवर्ड निकाल के दे देगी। चलिए जानते है फिर विस्तार से इस ट्रिक के बारें में।

कैसे निकालें WiFi का पासवर्ड

अगर आप भी बार-बार भूल जातें है वाईफाई का पासवर्ड तो यह ट्रिक आपके बहुत काम आएगी। बस आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है।

एक बात का ध्यान रखे कुछ स्मार्टफोन कंपनी जैसे सैमसंग क्योआर कोड में वाईफाई के पासवर्ड को हाइड रखती है। ऐसे में लोगों को गूगल लेंस के जरिए QR कोड को स्कैन करना है और पासवर्ड जान लेना है।

आईफोन यूजर्स कैसे वाईफाई पासवर्ड निकालें

यह ट्रिक तो Android यूजर्स के लिए थी पर अगर आप आईफोन यूजर्स है और वाईफाई का पासवर्ड जानना चाहते है तो इन स्टेप्स को फॉलो करें।

यह भी पढ़े:- अब Reels डाउनलोड करने के लिए कहीं और नहीं जाना होगा, इंस्टा का नया फीचर सेंकड भर में देगा रील को सेफ!

Exit mobile version