HOW TO DOWNLOAD REELS ON INSTAGRAM
अगर आप को भी इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड कर अपने दोस्तों के साथ शेयर करने का शौक रखते है, तो इस जानकारी को पूरा पढ़ें। दरअसल कंपनी ने अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को और भी बेहतर बनाने के लिए एक शानदार अपडेट पेश किया है। जिसकी जानकारी आज हम आपके लिए लेकर के आएं है। इस शानदार अपडेट के कारण आपको किसी अन्य एप पर जाकर के रील्स डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी अब एप में से ही रील्स को डाउनलोड किया जा सकेगा कैसे? आइए विस्तार से इस शानदार अपडेट के बारें में जानते है।
अगर आप अपने स्मार्टफोन पर किसी रील को शेयर करना चाहते है तो इसके लिए आपको रील पर दिख रहें शेयर बटन पर क्लिक करना होगा और अपनी स्टोरी पर डालना होगा एक बार स्टोरी पर डाल देने के बाद आपको इस राइट कॉर्नर पर सेव का बटन दिखाई देगा जिस से आप उस रील को बेहद आसानी से सेव कर डाउनलोड कर सकेंगे इस फीचर का इस्तेमाल कर रील खुद आपके फोल्डर में जाकर के सेव हो जाएगी जिसके बाद आप उस डाउनलोड हुई रील को अपने दोस्त और परिजन के साथ शेयर कर सकते है।
बता दें इस से पहले ये फीचर सिर्फ फोटो पर ही काम किया करता था। इस से पहले यूजर्स सिर्फ फोटो को सेव कर शेयर कर पाते थे। लेकिन यूजर्स के एक्सपीरिएंस को शांत करने के लिए कंपनी ने इस फीचर को पेश किया है। जिसका इस्तेमाल अब आसानी से किया जा सकता है।
क्या जानते है आप
इस से पहले कंपनी ने अपने एप में कुछ बदलाव करते हुए शेयर बटन के साथ कॉपी लिंक वाले बटन के साथ कुछ बदलाव किए है। कंपनी ने अब इसे शेयर करने के दौरान चैट बॉक्स के ठीक नीचे पेश किया है। शेयर से लेकर के कॉपी लिंक वाले ऑप्शन को आप सभी अब इस अपडेटीट जगह पर पा सकते है।