You Tube शॉर्ट्स में इंस्टाग्राम वाला धमाका, क्रिएटर्स को मिलेंगी जबरदस्त न्यू Benefits, जानें कैसे करेगा कमाल ?

YouTube ने अपने शॉर्ट्स क्रिएटर्स के लिए कुछ शानदार और नए टूल्स का ऐलान किया है। ये फीचर्स खास तौर पर वीडियो एडिटिंग को और भी आसान और दिलचस्प बनाने के लिए पेश किए गए हैं।

Youtube Shorts New Features

Youtube Shorts New Features : YouTube ने अपने Shorts क्रिएटर्स को ध्यान में रखते हुए कुछ शानदार और इनोवेटिव टूल्स की घोषणा की है। इन नए फीचर्स का मकसद वीडियो एडिटिंग को न केवल आसान बनाना है, बल्कि उसे और भी ज्यादा मजेदार और प्रोफेशनल लुक देना है। इन टूल्स में एडवांस वीडियो एडिटर, AI स्टिकर्स, इमेज स्टिकर्स, रेडीमेड टेम्पलेट्स और बीट-सिंकिंग जैसे स्मार्ट फीचर्स शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक, ये सभी सुविधाएं 2025 के मध्य तक सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध करा दी जाएंगी।

मिलेगी एडवांस वीडियो एडिटिंग की पावर

YouTube Shorts का इनबिल्ट एडिटर अब पहले से कहीं ज्यादा दमदार होने जा रहा है। नए अपडेट के तहत क्रिएटर्स अपने वीडियो क्लिप्स की टाइमिंग को बेहद सटीक तरीके से एडिट कर सकेंगे। इसमें ज़ूम इन-आउट, क्लिप को री-अरेंज या डिलीट करने जैसे विकल्प मिलेंगे, साथ ही बैकग्राउंड म्यूजिक और टाइम-सेट टेक्स्ट जोड़ने की सुविधा भी होगी। YouTube का कहना है कि इन-ऐप एडिटिंग को आगे और भी यूज़र-फ्रेंडली बनाया जाएगा ताकि मोबाइल पर ही प्रोफेशनल लेवल की एडिटिंग संभव हो सके।

टेम्पलेट्स से मिलेगा क्रिएटिविटी को नया रूप

अब क्रिएटर्स सीधे अपनी गैलरी से फोटो उठाकर रेडीमेड टेम्पलेट्स में जोड़ सकेंगे। इन टेम्पलेट्स में यूज़र इफेक्ट्स और ट्रांजिशन भी ऐड कर पाएंगे। खास बात यह है कि जिस टेम्पलेट का इस्तेमाल होगा, उसके असली क्रिएटर को ऑटोमैटिक क्रेडिट दिया जाएगा। इसके अलावा, इमेज स्टिकर्स फीचर की मदद से यूज़र्स अपने वीडियो में पर्सनल टच जोड़ सकेंगे—वो भी पूरी तरह कस्टमाइज्ड अंदाज़ में।

यह भी पढ़ें : सपा नेता विनय शंकर तिवारी के घर ईडी का छापा, 750 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी…

वीडियोज़ को मिलेगा यूनिक टच

YouTube अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ताकत का फायदा उठाकर AI बेस्ड स्टिकर्स लाने की तैयारी में है। यूज़र्स सिर्फ टेक्स्ट कमांड देकर अपने लिए कस्टम स्टिकर्स बना सकेंगे, जिससे हर वीडियो को मिलेगा एक यूनिक और ट्रेंडी लुक।

बीट के साथ ऑटो-सिंकिंग

अब क्रिएटर्स को म्यूजिक बीट्स से वीडियो क्लिप्स को मैन्युअली मैच करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। YouTube का नया ऑटो-सिंकिंग फीचर वीडियो को चुने गए गाने की बीट्स के साथ खुद-ब-खुद सिंक कर देगा। इससे एडिटिंग का समय बचेगा और वीडियो दिखेगा एकदम स्मूद और प्रोफेशनल। इन नए फीचर्स के साथ YouTube Shorts अब सिर्फ कंटेंट क्रिएशन का टूल नहीं, बल्कि एक कम्पलीट क्रिएटिव स्टूडियो बनता जा रहा है।

Exit mobile version