iphone Black Market: iphone चोरी होने के बाद एक बड़ा सवाल होता है कि आखिर इनका क्या होता है। एप्पल के आईफोन की सुरक्षा इतनी कड़ी होती है कि इन्हें आसानी से ट्रैक किया जा सकता है और अनलॉक भी नहीं किया जा सकता। तो फिर चोर इन आईफोन्स का क्या करते हैं?
चोर बाजार का खेल
चोरी किए गए आईफोन्स को आमतौर पर चोर बाजार में बेचा जाता है। मगर ये कोई आम बाजार नहीं होते। चोर इन आईफोन्स को ऐसे बाज़ार में बेचते हैं जो आम लोगों की पहुंच से दूर होते हैं। इनकी सबसे आखरी मंजिल होती है चीन, जहां चोरी के आईफोन्स का व्यापार धड़ल्ले से चलता है।
चीन के शेनझेन का चोर बाजार
चीन का शेनझेन शहर चोरी किए गए स्मार्टफोन का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है। शेनझेन में युआनवांग डिजिटल मॉल और लुओहू कमर्शियल सिटी जैसे बाजार चोरी किए गए आईफोन्स का प्रमुख ठिकाना हैं। इन जगहों पर विशेषज्ञ होते हैं जो स्मार्टफोन के जटिल पासवर्ड को भी आसानी से खोल सकते हैं। हालांकि, आईफोन की सुरक्षा इतनी मजबूत होती है कि इसे यहां भी आसानी से अनलॉक नहीं किया जा सकता।
आईफोन्स के पार्ट्स का कारोबार
चोरी किए गए आईफोन्स के साथ एक बड़ी समस्या यह होती है कि अगर वे ट्रैक हो जाएं तो मुश्किल हो सकती है। इसलिए, चोर इन्हें डिसमेंटल करके पार्ट्स में बेच देते हैं। इससे फोन के ट्रैक होने का खतरा कम हो जाता है। हाल ही में एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि चोरी किए गए आईफोन्स को चीन के शेनझेन तक पहुंचाने के लिए समुद्र के रास्ते इस्तेमाल किए जाते हैं। इस प्रक्रिया को इतनी गोपनीयता से किया जाता है कि फोन को ट्रैक करना लगभग असंभव हो जाता है।
रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
यूएस ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव ऑफिस द्वारा जनवरी में एक रिपोर्ट जारी की गई थी, जिसमें यह बताया गया कि चीन नकली और चोरी किए गए सामान का सबसे बड़ा कारोबारी है। चोरी किए गए आईफोन्स को छुपाकर समुद्र के रास्ते चीन लाया जाता है। इसे इतनी गुप्त तरीके से किया जाता है कि इनका पता लगाना बेहद मुश्किल होता है।