iQoo 8 and pro series launching in india
iQoo लवर्स के लिए खुशखबर जल्द ही कंपनी मार्केट में 8 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारियां कर रही है। इस सीरीज स्मार्टफोन में आईक्यूओओ निओ 8 और आईक्यूओओ निओ 8 प्रो शामिल होने वाले है। कंपनी ने आगामी स्मार्टफोन के लुक को टीज किया है। साथ ही साथ कंपनी ने आधिकारीक तौर पर इसकी पुष्टी की है। आइए विस्तार से इस आगामी स्मार्टफोन की जानकारी के बारें में जानते है।
iQoo 8 and pro series india
हालांकि फिलहाल कंपनी ने स्पेसिफिकेशन का खुलासा करते हुए पुष्टी की है। इसकी कीमत पर से कंपनी ने पर्दा नहीं उठाया है। इच्छुक ग्राहक को इसकी खरीदी के लिए 23 मई तक का इंतजार करना होगा बता दें 23 मई 4.30 बजे IST चीनी मार्केट में कंपनी इस स्मार्टफोन को पेश करने वाली है। जिसके बाद जल्द ही इसे भारतीय बाजार में भी लाया जा सकता है।
iQoo 8 स्पेसिफिकेशन की पुष्टी कंपनी ने की
- मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ SoC मिलने की संभावना जताई जा रही है।
- इसी के साथ कंपनी ने इस हैंडसेट को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में पेश किया है।
- टीजर में देखा जा सकता है कि दो कैमरा सेंसर सर्कुलर कटआउट में बैठेंगे जबकि तीसरा सेंसर एलईडी फ्लैश पेश किया जा रहा है।
- 120W फास्ट चार्जिंग के साथ कंपनी ने 5,000 एमएएच की बैटरी द्वारा संचालित होने वाला है।
- इस बैटरी बैकअप पर कंपनी ने दावा किया है कि इसे 9 मिनट में 50 फिसदी तक आसानी से चार्ज किया जा सकता है।
- इसके प्रो म़ॉडल में मीडियाटेक 9200+ SoC के साथ 16GB तक रैम पेश किया जाने वाला है। इसी के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.5K डिस्प्ले पेश किया जाएगा