चाइना में हुआ iQoo Z7i लॉन्च, जानें भारत में कब हो रहा है लॉन्च और कीमत

IQOO स्मार्टफोन लॉन्च

चाइना में IQOO कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है कंपनी द्वारा लॉन्च हुए इस हैंडसेट को आप सभी iQoo Z7i के नाम से जान सकते है। फिलहाल इसे चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है। भारतीय मार्केट में इस स्मार्टफोन के लॉन्चिंग की जानकारी का खुलासा कंपनी ने नहीं किया है। कंपनी ने ग्राहक को के लीए अपने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप पेश किया है।  

iQoo Z7i की कितनी होगी कीमत

बता दें इस चीनी वेरिएंट स्मार्टफोन को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है। इच्छुक ग्राहक इसे 4 जीबी रैम+ 128 जीबी स्टोरेज स्पेस, 6 जीबी रैम+ 128 जीबी और 8 जीबी रैम+ 128 जीबी स्टोरेज स्पेस के साथ मार्केट में पेश किया गया है। इन तीन स्टोरेज वेरिएंट ऑप्शन के साथ ग्राहक इस स्मार्टफोन की खरीदी कर सकते है। वहीं बात करें इसकी कीमत की तो 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट को कंपनी ने 949 युआन में लॉन्च किया है। भारतीय कीमत के हिसाब से लगभग इसकी कीमत 24,000 रूपये है।  वहीं 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट को कंपनी ने 999 युआन में मार्केट में पेश किया है। भारतीय कीमत के हिसाब से इसकी कीमत 11,800 रूपये होगी आखिरी वेरिएंट 8 जीबी रैम+ 128 जीबी स्टोरेज स्पेस वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 1,099 युआन तय की है। भारतीय कीमत के  हिसाब से इसकी कीमत लगभग 13,000 रूपये होगी वहीं फिलहाल इस हैंडसेट को कंपनी ने चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया है। आइए जानते है, कि इच्छुक ग्राहक इसकी खरीदी कौन सी तारीक से कर सकते है।

iQoo Z7i कलर ऑप्शन

इस हैंडसेट में ग्राहक को दो कलर ऑप्शन के साथ खरीदी करने का मौका मिलेगा कंपनी ने इसे आइस लेक ब्लू और मून शैडो कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। बता दें फिलहाल इस डिवाइज को मार्केट में लॉन्च किया गया है। वहीं बिक्री के लीए इसे 20 मार्च को उपलब्ध कराया जाएगा

iQoo Z7i स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version