Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Jio and Airtel Recharge Plan : कीमत बराबर सुविधा ज्यादा जानिए jio और airtel का ये शानदार प्लान - news 1 india

Jio and Airtel Recharge Plan : कीमत बराबर सुविधा ज्यादा जानिए jio और airtel का ये शानदार प्लान

मार्केट में टेलीकॉम कंपनी अपने शानदार प्लान को लॉन्च कर के ग्रहाक को अपनी ओर लुभाती है। ऐसे में प्रसिद्ध कंपनी JIO और AIRTEL ने शानदार प्लान को लॉन्च किया है। हालांकी दोनो प्लान की कीमत बिल्कुल एक जैसी ही है। लेकिन इसमें मिलने वाली सुविधा एक दम अलग है आइए विस्तार से जानते है प्लान की डीटेल

JIO RECHARGE PLAN 719 Plan

इस प्लान को 719 रूपये की कीमत में मार्केट में लाया गया है। 84 दिनों की वैधता के साथ ग्राहक को ये शानदार प्लान ऑफर किया जाता है। इसमें मिलने वाली सुविधाओं की बात की जाए तो बता दें यूजर्स को प्रतीदिन  2GB हाई स्पीड डेटा  का लाभ मिलने वाला है। ऐसे में अगर आपका प्लान खत्म हो गया है। और आप इसे दौबारा रिचार्ज करवाना चा रहे है। तो इस प्लान को शामिल कर सकते है। वहीं ग्रहाक को प्लान के तहत अनलिमिलेट कॉलिंग और रोजाना 100 SMS बेनिफीट मिलेगा इसमें मिलने वाली OTT PLATFORM की बात की जाए तो बता दें इसमें यूजर्स को (Jio Cinema), जियो सिक्योरिटी (Jio Security), जियो टीवी (Jio TV) और जियो क्लाउड (Jio Cloud) की फ्री सुविधा का लाभ मिलने वाला है।

AIRTEL RECHARGE PLAN 719 Plan

कंपनी के इस रिचार्ज प्लान की कीमत में जियो प्लान के जैसे ही है। फर्क सिर्फ इसमें मिलने वाली सुविधा में ही है। इस प्लान के तहत यूजर्स को प्रतीदिन  1.5GB डेटा बेनीफिट का मौका मिलेगा 84 दिन की वैधता कंपनी की ओर से प्रदान की जा रही है। इसी के साथ 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा भी दी जा रही है। यूजर्स को  ErosNow, LionsgatePlay, ManoramaMAX, SonyLiv और HoiChoi प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन इस्तेमाल का लाभ मिलता है। इसी के साथ 3 महीने के लिए Apollo 24|7 Circle को मुफ्त सर्विस प्रदान की जा रही है। इसी के साथ फास्ट टैग पर 100 रूपये का कैशबैक दिया जाएगा इसी के साथ यूजर्स को WYNK MUSIC और HELLO TUNE की फ्री सर्विस का लाभ मिलने वाला है।

Exit mobile version