RELIANCE JIO PLANS
सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी RELIANCE ने अपने यूजर्स के लिए शानदार 5 प्लान लॉन्च किए है। अगर आप रिलायंस के जियो के प्रीपेड कस्टमर्स है, तो ये जानकारी आपके लिए काम की होने वाली है। इन प्लान में ग्राहक को काफी शानदार डील्स के साथ ऑफर मिलने वाले है। आइए विस्तार से इस प्लान की कीमत के बारें में आपको बताते है।
BUDGET RECHARGE PLANS IN HINDI
कंपनी ने बाजार में यूजर्स के लिए 5 प्लान्स लॉन्च किए है। कीमत का जिक्र करते हुए आपको बता दें की 589,789, 739, 529, 269 कीमत वाले प्लान शामिल है। ग्राहक को अलग वैधता के साथ इस प्लान का इस्तेमाल करने का मौका मिलने वाला है। अगर आप कम बजट में प्लान की खोज कर रहे है तो आप 269 वाले प्लान के तहत रिचार्ज करवा सकते है।
आपको बता दें की 269 रुपये की कीमत में 56 दिनों की वैधता के साथ रिचार्ज प्लान ग्राहक को ऑफर किया जा रहा है। इन प्लान में ग्राहक को एक महिने के लिए JIO SAAVAN PRO, अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई क्वॉलिटी ऑफलाइन म्यूजिक की सुविधा मिलने वाली है।
इसी के साथ कंपनी ने एक और प्लान ग्राहक के लिए ऑफर किया है। जिसकी कीमत 589 रुपये होने वाली है। यानी सुविधा एक ही होंगी लेकिन प्लान की वैधता बड़ने वाली है। 56 दिनों की वैधता के साथ इस प्लान को रिचार्ज करवाया जा सकता है। इसी के साथ 739 रुपये की कीमत में 84 दिनों की वैधता के साथ पेश किया गया है।
इस से भी अधिक कीमत में 789 रुपये वाला प्लान ग्राहकों के लिए कंपनी ने ऑफर किया है। कीमत का जिक्र तो हमने आपसे कर ही दिया है। बात करें वैलिडिटी की तो इस कीमत में ग्राहक को 84 दिन की वैलिडिटी के साथ प्रति दिन डेटा की सुविधा ग्राहक को मिलने वाली है। ग्राहक के पास कम कीमत में एक ऑप्शन और मिलने वाला है। 529 की कीमत के साथ इसे 54 दिनों की वैधता के साथ ग्राहक को ऑफर किया जा रहा है।