JioTag हुआ लॉन्च
अगर आप अपने सामान को रख कर भूल जाते है या फिर गलती से आपका फोन या अन्य सामान चोरी हो जाए तो जाहीर है, कि टेंशन होगी। लेकिन आपकी इसी टेंशन का हल हमारे पास है। दरअसल JIO कंपनी ने मार्केट में पावरफुल ब्लूटूथ डिवाइस को लॉन्च किया है। आप इसे JioTag के नाम से जान सकते है। आपकी समस्या का हल है कंपनी का ये शानदार ब्लूटूथ डिवाइस इसके जरिए ग्राहक आसानी से अपनी खोई हुई चीजों को ढूंढ सकता है।
JioTag क्या है?
इसके नाम से प्रोडक्ट के काम करने के बारें में अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। लेकिन आपको बता दें की ये प्रोडक्ट आपके काफी काम आने वाला है। आपको बता दें की यूजर्स इस प्रोडक्ट को किसी भी चीज़ के साथ लिंक कर सकते है। उदहारण के तौर पर समझाया जाए तो आप ऐसा समझिए की आप कार की चाभी रख कर भूल गए है, और उसे खोजने में दिक्कत हो रही है। ऐसे में ये प्रोडक्ट आपके काम आने वाला है, इसकी मदद से आप इसे अपनी चाभी पर लगा कर के रख सकते है। अगर आप चाभी रख कर भूल गए है तो ये आपके काम आएगा फोन से लिंक कर के आप देख पाएंगे की आपने चाभी को कहां रखा है। साथ ही एक नोटिफीकेशन बेल के साथ आपको संकेत मिल जाएगा की चाभी आपने कहा रखी है।
JioTag की कितनी होगी कीमत
बात करें कीमत की तो ग्राहकों के लिए इसे मार्केट में 747 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं बात करें उलब्धता की तो बता दें की कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट जियो डॉट कोम से इसे आसानी से खरीदा जा सकेगा कलर ऑप्शन्स में ग्राहक को ब्लैक व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदी करने का मौका मिलने वाला है। इसे चलाना काफी सरल होने वाला है। ग्राहक को JioTag, JioThings ऐप के साथ मिलकर काम करता है. आप गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।