Kevan Parekh: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों में शीर्ष पदों पर भारतीय काबिज हैं। अब इस सूची में एक नया नाम एप्पल का जुड़ गया है। एप्पल ने अपने सीएफओ के तौर पर एक भारतीय केवन पारेख को जगह दी है। इसके बाद भारतीय मूल के नागरिकों द्वारा संभाले गए शीर्ष पदों की सूची काफी लंबी हो गई है। गूगल, माइक्रोसॉफ्ट समेत दुनिया की दिग्गज कंपनियों की बागडोर भारतीय मूल के नागरिकों के हाथ में है। हालांकि अब दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एप्पल ने भारतीय मूल के व्यक्ति केवन पारेख पर दांव लगाया है, जी हां एप्पल ने केवन पारेख को एप्पल का सीएफओ यानी चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त किया है, जो 1 जनवरी 2025 से कंपनी की बागडोर संभालेंगे।
पारेख ने कहां की पढ़ाई?
Kevan Parekh ने सबसे पहले इंजीनियरिंग की। इसके बाद उन्होंने एमबीए किया। उन्होंने 1993 में मिशिगन विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में विज्ञान स्नातक की डिग्री प्राप्त की और तीन साल बाद शिकागो विश्वविद्यालय के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए की डिग्री प्राप्त की, जिसे उन्होंने 1999 में पूरा किया।
कहां हैं भारतीय
पारेख 11 साल तीन महीने से एप्पल में काम कर रहे हैं। इसके बाद उन्हें सीटीओ के पद पर पदोन्नति मिली। Kevan Parekh की बात करें तो उनका कोई सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है, लेकिन एप्पल में वे वित्त और बिक्री के मामले में सीधे टिम कुक को रिपोर्ट करते हैं।
Japan में घुसपैठ कर क्या साबित करना चा रहा है चीन? एक और जंग का रोडमैप हो रहा तैयार!
जीएम मोटर्स से शुरू हुआ करियर
Kevan Parekh की लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने साल 2004 में जनरल मोटर्स में काम किया। इसके बाद उन्होंने दो साल तक ट्रेड डेवलपमेंट में अहम भूमिका निभाई। अमेरिका में जीएम मोटर्स में भी पांच साल तक काम किया। इसके बाद थॉमसन रॉयटर्स में चार साल तक काम किया।
Kevan Parekh के सामने चुनौतियां
पारेख एप्पल इवेंट को सफल बनाने की जिम्मेदारी संभालेंगे। Apple का मेगा लॉन्च इवेंट 9 सितंबर 2024 को होगा। इस दिन iPhone 16 समेत कई प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे। साथ ही इसे Apple का सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर अपग्रेड कहा जा रहा है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर दिए जा सकते हैं।