LAVA BLAZE 2 भारतीय बाजार में हुआ लॉन्च
स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पकड़ बरकरार रखने के लिए कंपनियां शानदार स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कर रही है। भारतीय कंपनी LAVA ने भी मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर डाला है। कंपनी का ये स्मार्टफोन बजट में होने वाला है। बजट कीमत में शानदार लुक वाले स्मार्टफोन की खरीदी करने का सुनहेरा मौका ग्राहक को मिल रहा है। अब इतनी बार कीमत का जिक्र हो चुका है तो आइए एक नजर इसकी कीमत और अन्य जानकारी पर डालते है।
LAVA BLAZE 2 स्मार्टफोन की कितनी होगी कीमत
जैसा की कहा कि कंपनी का ये स्मार्टफोन बजट में लॉन्च किया गया है। अगर आपका बजट 10 हजार से कम है और इसी बजट में शानदार स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है, तो इस स्मार्टफोन को अपनी खरीदी वाली लिस्ट में शामिल कर सकते है। बात करें इसकी कीमत की तो बता दें ग्राहक इसे मात्र 8,999 रूपये की कीमत में खरीदी कर सकते है।
LAVA BLAZE 2 स्मार्टफोन को कैसे खरीदें
बात करें इसकी खरीदी की तो बता दें ग्राहक इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म एमेजॉन इंडिया से इसकी खरीदी कर सकते है। हालांकी स्मार्टफोन को मार्केट में सिर्फ लॉन्च किया गया है। बिक्री के लिए आधिकारिक तौर पर ग्राहक को 18 अप्रैल को खरीदी करने का मौका मिलेगा तीन कलर ऑप्शन के साथ इसे मार्केट में पेश किया जा रहा है। ऐसे में ग्राहक के पास सिर्फ ग्लास ब्लू, ग्लास ब्लैक, ग्लास ऑरेंज कलर ऑप्शन के साथ खरीदी करने का मौका मिलेगा
LAVA BLAZE 2 स्पेसिफिकेशन
- इस बार कंपनी ने लुक में बदलाव करते हुए कम बजट में प्रिमीयम फील देने की कोशिश की है। यानी स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ग्लास फिनिशिंग के साथ ग्राहक को स्मार्टफोन खरीदी करने का मौका मिलेगा लुक में हल्का एपल के फोन की झलक दे रहा है कंपनी का ये स्मार्टफोन
- डुअल रियर कैमरा से लैस जिसका प्राइमरी कैमरा और सेकेंडरी 13 मेगापिक्सल का AI कैमरा मौजूद है।
- स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एचडी डिस्प्ले स्क्रीन के साथ 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया जा रहा है।
- प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्टफोन में UNISOC T616 प्रोसेसर के साथ इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है।
- बैटरी पावर के तौर पर इसमें 5000एमएएच की बैटरी के साथ 18 वॉट का चार्जर दिया जा रहा है।
- टाइप सी पोर्ट चार्जिंग स्पोर्ट से लैस
- कैमरे में कई सुविधाओं को पेश किया गया है उनमें से कैमरा पोर्ट्रेट, ब्यूटिफाई, स्लोमो जैसे अन्य फीचर्स से लैस होने वाला है।
- ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर पेश किया जा रहा है।
- अंडर डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक जैसी सुविधा को सिक्योरिटी के लिए पेश किया जा रहा है।