नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन कंपनी लावा (Lava) ने इस साल की शुरुवात में Lava Yuva 2 Pro को लॉन्च किया था जिसने इंडिया मार्केट में हंगामा मचा दिया था। वहीं अब लावा कंपनी साल के अंत से पहले Lava Yuva 3 Pro को लॉन्च करने वाली है। कंपनी का यह नया स्मार्टफोन भारत में जल्द ही दस्तक देने वाला है और इस बात की जानकारी कंपनी ने खुद दी है। जिसके बाद टेक खबरों में हलचल पैदा हो गई है। तो इंतजार किस बाद का चलिए फिर जानते हैं लावा कंपनी का यह नया स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा ?
इस दिन होगा लॉन्च Lava Yuva 3 Pro स्मार्टफोन
लावा कंपनी के स्मार्टफोन्स भारत में खूब चलते है और हर भारतीयों के दिलों में राज भी करते है। वहीं कंपनी अपना नया स्मार्टफोन लावा युवा 3 प्रो को भारत में 14 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है। इस बात का ऐलान कंपनी ने एक्स पर पोस्ट करके बताया है। कंपनी ने स्मार्टफोन का एक टीजर भी शेयर किया है जिसमें स्मार्टफोन का लुक काफी शानदार है। बता दें कंपनी इस फोन को एक इवेंट के जरिए करेगी जिसे आप सभी लोग लावा के ऑफिसियल वेबसाइट और यूट्यूब चैनल में लाइव देख सकते है। यह इवेंट 14 दिसंबर दोपहर 12 बजे होगा जिसमें स्मार्टफोन को कंपनी अनविल करेगी। हालांकि अभी तक कंपनी ने स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत का खुलासा नहीं किया है, पर कंपनी के इस स्मार्टफोन की डिटेल्स लीक हो गए है।
Get ready to explore the Gold Standard!
Yuva 3 Pro | Launching – 14th Dec#Yuva3Pro #LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/WQwI9M9lo9
— Lava Mobiles (@LavaMobile) December 11, 2023
लावा युवा 3 प्रो के स्पेसिफिकेशन
लावा कंपनी के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले हो सकती है और साथ ही 90 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट भी हो सकता है। इस फोन में UNISOC T616 SoC का चिपसेट लगाया जा सकता है। इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड 13 प्योर एडिशन की संभावना है। लीक डिटेल्स के हिसाब से कंपनी का यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें एलईडी फ्लैश लाइट मौजूद होगी जो कि टीजर में दिख रहा है। कंपनी के इस फोन में 50 एमपी का मेन कैमरा और सेल्फी के लिए 8 एमपी का फ्रंट कैमरा हो सकता है। यह फोन 5,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है तो वहीं 18वॉट फास्ट चार्जर मिलने की उम्मीद है।
स्मार्टफोन का लीक प्राइस
लीक डिटेल्स के अनुसार लावा कंपनी के इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। वहीं इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपए के करीब हो सकती है। हालांकि कंपनी ने कुछ भी ऐलान नहीं किया है। माना जा रहा है कंपनी कीमत की घोषणा 14 दिसंबर को कर देगी। कंपनी का यह स्मार्टफोन गोल्ड स्टैंडर्ड कलर में पेश होगा।
यह भी पढ़े:- इंडिया में POCO C65 15 दिसंबर को होगा लॉन्च, 8GB रैम के साथ आएगा ये स्मार्टफोन