LAVA AGNI 2: जल्द होगा मार्केट में लॉन्च, कीमत और स्पेसिफीकेशन की जानकारी हुई लीक

LAVA AGNI 2 SMARTPHONE LAUNCH

जल्द ही स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LAVA मार्केट में शानदार स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी का ये स्मार्टफोन AGNI 2 के नाम से लॉन्च किया जाएगा अब तक कंपनी ने अपने कितने बजट स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च किया है। ऐसे में ग्राहक को उम्मीद है की इसकी कीमत भी बजट सेगमेंट में हो सकती है।

LAVA AGNI 2 SMARTPHONE PRICE IN HINDI

आगामी स्मर्टफोन को लेकर लावा मोबाइल्स के प्रेसिडेंट सुनील रैना (Lava President Sunil Raina) ने भी ट्वीट कर इशारा दिया है। इस ट्वीट के आगे आग की इमोजी के साथ SOON लिख कर उन्होंने इस ट्वीट को शेयर किया है। जिसे लेकर ये कहा जा रहा है कि जल्द ही AGNI 2 को मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। बात करें इसकी कीमत की तो बता दें फिलहाल कंपनी ने आधिकारीक तौर पर कीमत को लेकर पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन माना जा रहा है कि इसे तकरीबन 18 हजार की कीमत में  लॉन्च किया जा सकता है।

स्मार्टफोन में ग्राहक को 8 जीबी रैम के साथ स्मार्टफोन खरीदी का मौका मिलने वाला है। वहीं अगर इस स्मार्टफोन को 6 जीबी वेरिएंट के साथ मार्केट में लाया गया तो इसे 15 हजार की कीमत में मार्केट में लॉन्च हो सकता है।

Lava Agni 2 5G Specs संभावित

Exit mobile version