ThinkBook Plus Gen 3launched in india in hindi
लेनोवो ने भारत में लॉन्च किया अपना नया लैपटॉप कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए इस लैपटॉप को आप सभी ThinkBook Plus Gen 3 के नाम से जान सकतें है। बता दें कि पिछले वर्ष कंपनी ने इसे CES 2022 लॉन्च कर दिया था जिसके बाद इसकी भारत में लॉन्च होने की खबर सामने आ गयी है। वहीं इसकी लॉन्चिंग यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने और बेहतर बनाने के लिए की है। आइए जानते है इस लैपटॉप की अन्य जानकारी
ThinkBook Plus Gen 3 price in hindi
कंपनी ने बेहतरीन लुक के साथ अपने इस डुअल स्क्रीन वाले लैपटॉप को भारतीय मार्केट में पेश किया है। वहीं इसकी कीमत कंपनी ने 1,94,990 रुपये तय की है। इस तय कीमत पर ग्राहक इसे खरीद सकते है। वहीं बता दें कि ग्राहक इसे आसानी से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और कुछ ही स्टोर्स पर से इसे खरीद सकते है।
Lenovo ThinkBook Plus Gen 3 Specifications in hindi
- 17.3-इंच डिस्प्ले देखने को मिलेगा
- 120Hz रिफ्रेश रेट विद 21:10 अल्ट्रा वाइड रेशियो
- 3K रिजॉल्यूशन
- यूर्जस को इसके कीबोर्ड के दाईं ओर एक सेकेंडरी स्क्रीन देखने को मिलेगी
- टच इनपुट और डॉल्बी विजन स्पोर्ट शामिल है।
- सेकेंडरी डिस्प्ले 8 इंच का होगा
- इसका सेकेंडरी डिस्प्ले यूजर के कई तरह से इस्तेमाल में आ सकता है। जैसे प्रोडक्टिविटी ऐप्स, कंटेंट मिररिंग, फोन सिंकिंग के साथ इसका इस्तेमाल कर सकेंगे
- डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट
- डुअल 2W हरमन कार्डन से चलने वाले स्टीरियो स्पीकर्स से लैस है।
- 12वीं जनरेशन का इंटेल कोर i7 प्रोसेसर दिया जा रहा है।
- 70Wh की बैटरी दी जाएगी
- 100W रैपिड चार्जिंग स्पोर्ट कर सकती है।
- 1TB तक स्टोरेज मिलता है जबकि, 16GB रैम उपलब्ध है।