Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
linkedin blue tick: अब linkedin पर भी मिलेगा वैरिफाइड ब्लू चैकमार्क, ऐसे करें अपना अकाउंट वेरिफाइड

linkedin blue tick: अब linkedin पर भी मिलेगा वैरिफाइड ब्लू चैकमार्क, ऐसे करें अपना अकाउंट वेरिफाइड

Linkedin blue badge checkmark launched

Linkedin ने अपने यूजर्स के लिए फ्री सब्स्क्रिप्शन पॉलिसी को शुरू किया है। अब तक सभी सोशल मीडिया पर ब्लू टिक सिर्फ चुनिंदा अकाउंट्स को ही वेरिफाइड बैज दिया जाता था। हालांकी इस वेरिफीकेशन बैज पर कुछ कंपनियों ने शुल्क लेना शुरू कर दिया है। लेकिन अब linkedin ने अपने यूजर्स के लिए सब्स्क्रिप्शन पॉलिसी के तहत ब्लू चैकामर्क बैज देने की घोषणा की है।

ऐसे मिलेगा linkedin पर ब्लू टिक

माइक्रोसोफ्ट की कंपनी linkedin पर अब तक ब्लू टिक अकाउं को पेश नहीं किया गया था। लेकिन अब नए पॉलिसी को लॉन्च कर दिया गया है जिसके तहत कई विकल्पों के साथ यूजर्स को ब्लू चैकमार्क दिया जाएगा बता दें इन विकल्पों में कंपनी ने clear और Entra ऑप्शन को पेश किया है। जिसके जरिए यूजर्स ईमेल एड्रेस के माध्यम से आपकी कंपनी का वेरिफीकेशन किया जाएगा हालांकी अन्य प्लेटफॉर्म की तरह आपको इस ब्लू टिक के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा अगर आपका ऑर्गेनाइजेशन पहले से ही Entra का उपयोग करता है, तो आप कंपनी द्वारा जारी किए गए ईमेल पते का उपयोग करके या Microsoft Entra के माध्यम से अपने वर्कप्लेस को वेरिफाई कर सकते हैं।

इस तरह करेगा linkedin पर ब्लू टिक काम

ऐप में ब्लू टिक को पाने के लिए बता दें ये किस तरह से काम करने वाला है। कंपनी द्वारा आपकी प्रोफाइल पर हरे रंग और नीले रंग के साथ चेकमार्क दिखाई देगा लेकिन इसमें कुछ अलग है।  बता दें अन्य प्लैटफॉर्म की तरह ये आपकी प्रोफाइल पिक्चर पर शो- होने के बजाए ईमेल पर आपके वेरिफाइड बैज को प्रमाणित करेगा

Exit mobile version