Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Maxima: कम कीमत में इतनी सुविधा कमाल की है ये शानदार स्मार्टवॉच

Maxima: कम कीमत में इतनी सुविधा कमाल की है ये शानदार स्मार्टवॉच,जानें खूबियां

भारतीय मार्केट में इस समय काफी स्मार्टवॉच मौजूद है। मार्केट में प्रसिद्ध वॉच Maxima कंपनी ने मार्केट में शानदार स्मार्टवॉच को पेश किया है। इस स्मार्टवॉच को ग्राहक Maxima Max Pro Knight Plus के नाम से जान सकता है।

Maxima Smartwatch In India

भारतीय मार्केट में इस समय काफी स्मार्टवॉच मौजूद है। मार्केट में प्रसिद्ध वॉच Maxima कंपनी ने मार्केट में शानदार स्मार्टवॉच को पेश किया है। इस स्मार्टवॉच को ग्राहक Maxima Max Pro Knight Plus के नाम से जान सकता है। इस स्मार्टवॉच को मार्केट में कम कीमत में कंपनी ने लॉन्च किया है। उन ग्राहक के लिए खुशखबर जो कम कीमत में शानदार खूबी से लैस स्मार्टवॉच की तलाश कर रहें है। आइए विस्तार से कीमत और स्पेसिफीकेशन के बारें में जानते है।

Maxima Max Pro Knight Plus Price in Hindi

इस स्मार्टवॉच को मार्केट में मात्र 1999 रुपये की कीमत में लॉवन्च किया है। कंपनी की ये सबसे शानदार स्मार्टवॉच में पूरे भारत में सभी प्रमुख एमबीओ में उपलब्ध है। खासतौर पर लैदर स्ट्रैप लवर्स को कंपनी की ये वॉच अधिक पसंद आने वाली है। बता दें इस वॉच में कंपनी ने टैन लेदर स्ट्रैप और बरगंडी लेदर स्ट्रैप को पेश किया है। बता दें इच्छुक ग्राहक को वॉच में ब्लैक, रोज गोल्ड ब्लैक और सिल्वर ग्रे कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में लाया गया है।

Maxima Max Pro Knight Plus Specifications In Hindi

 

इस स्मार्टवॉच को कई खूबियों के साथ मार्केट में लाया गया है। वॉच की डिस्प्ले की बात की जाए तो कंपनी ने 1.39 इंच का गोल फुल टच एचडी डिस्प्ले को पेश किया है। कंपनी ने वॉच में 600 निट्स ब्राइटनेस के साथ पेश किया है। इस ब्राइटनेस के साथ यूजर वॉच को धूप में भी बेहद आसानी से चला सकते है।

वहीं बता दें इस वॉच में रियलटेक चिपसेट और उसके साथ ब्लूटूथ कॉलिंग कनेक्टिविटी, 100+ स्पोर्ट्स मोड्स, इन-बिल्ट गेम्स और एचडी स्पीकर वॉच के साथ जोड़ा है। इसे पानी से बचाने के लिए वॉच को IP67 रेट दिया है। कई हेल्थ फीचर्स भी मौजूद है जैसे हृदय गति, SpO2 और स्लीप ट्रैकर जैसे फीचर्स को जोड़ा है। इसी के साथ वॉच में  एआई वॉइस असिस्टेंस, Weather Update,Wayter Drinking Alert को जोड़ा है। इसी के साथ अलार्म, स्टॉपवॉच, टाइमर, मासिक धर्म या मासिक धर्म ट्रैकर्स, डीएनडी/पावर जैसी शानदार सुविधा को वॉच के साथ जोड़ा है।

Exit mobile version