MAXIMA SMARTWATCH LAUNCH IN INDIA
स्मार्टवॉच निर्माता कंपनी MAXIMA अपनी बेहतरीन और काफी शानदार स्मार्टवॉच के लीए जानी जाती है। ऐसे में कंपनी अपने सभी ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए स्मार्टवॉच को लॉन्च कर पेश करती है। कंपनी हर तीरेके के ग्राहक का खास ख्याल रखते हुए मार्केट में स्मार्टवॉच को लॉन्च कर पेश करती है। वहीं अब कंपनी ने लुक में बेहद स्टाईलिश दिखने वाली स्मार्टवॉच को अपने ग्राहको के लीए पेश किया है। आइए जानते है, इस नई स्मार्टवॉच लॉन्च के बारें में
Maxima Max Pro Sky Smartwatch Launch Price
कंपनी ने अपनी इस स्मार्टवॉच को कम कीमत में लॉन्च किया है। ग्राहक इस स्मार्टवॉच को 17,99 रूपये में आसानी से खरीद सकते है। ग्राहक को इस स्मार्टवॉच में 5 कलर ऑप्शन देखने को मिलेगे- मिडनाइट ब्लैक, गोल्ड ब्लैक, गोल्ड पीच, आर्मी ग्रीन, सिल्वर ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते है। इस स्मार्टवॉच को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो माध्यम से खरीदा जा सकता है।
Maxima Max Pro Sky Smartwatch SPECIFICATIONS IN HINDI
- 1.85” एचडी डिस्प्ले
- 240*280 पिक्सल रेजोल्यूशन
- ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर्स से लैस है
- 150 से अधिक वॉच फेस है।
- पासवर्ड के साथ स्क्रीन लॉक ऑप्शन भी पेश किया है।
- क्यूआर कोड बनाने जैसे फीचर को स्पोर्ट करता है।
- हाई-डेफिनिशन स्पीकर
- माइक के साथ एडवांस ब्लूटूथ कॉलिंग चिप
- कॉन्टैक्ट्स एड करने का ऑप्शन पेश किया है।
- रिसेंट कॉल लॉग
- डायल पैड
- वेदर अपडेट
- तीन मेन्यू स्टाइल
- स्प्लिट स्क्रीन शामिल है।
- बिल्ट-इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) वॉयस असिस्टेंस
- इन-बिल्ट माइक
- स्पीकर द्वारा संचालित होने में सक्षम है।