Metro ticket booking on whatsApp: अगर आप मेट्रो से सफर करते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. दिल्ली मेट्रों में सफर को आसान बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अब व्हॉटसैप जरिए टिकट बुक करने का विकल्प दिया है जिससे आप अपने सफर को और भी आसान बना सकते है.
शुरुआत में यह सुविधा कुछ ही लाइन्स तक सीमित थी लेकिन अब यह सेवा दिल्ली-एनसीआर की सभी मेट्रो लाइन्स पर उपलब्ध करा दी गई है. व्हॉटसैप से टिकट बुक करने पर आपको क्यूआर-बेस्ड मेट्रो टिकट Metro ticket booking on whatsApp दिया जाएगा जिसके जरिए आप सफर कर सकेंगे. आइए जानते हैं कि व्हॉटसैप से टिकट कुछ आसान स्टेप मे कैसे बुक करें.
कुछ आसान स्टेप्स में बुक करे मेट्रो टिकट
दिल्ली मेट्रो की व्हॉटसैप पर टिकट बुक करने की सुविधा दोनो ही भाषाओं (हिंदी और अंग्रेजी) में उपलब्ध है. यह पूरा कार्य चैटबॉट के द्वारा किया जाएगा. इसके लिए आपको अपने मोबाईल में यह नंबर (+91-9650855800) सेव करना होगा.
- व्हाट्सएप के एप पर जाकर 9650855800 पर hi लिखकर भेजना होगा.
- आपको अपनी पसंदीदा भाषा चुनना होगा.
- इसके बाद आपको तीन विकल्प दिए जाएंगे जिनमें से आपको Buy Ticket पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको Click Here का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है, जिसके बाद एक वेबपेज खुलेगा.
- यहां पर आपको स्टार्टिंग और डेस्टिनेशन मेट्रो स्टेशन का चुनाव करना होगा, जिसके बाद जितनी टिकट बुक करनी हैं उसका नंबर चुन लें.
- सारा प्रक्रिया होने के बाद Continue पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर मेट्रो टिकट डिटेल्स और पेमेंट की डिटेल्स आ जाएगी.
- डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने के लिए आप Pay With Other Modes को चुनें.
- UPI से पेमेंट करने वाले Pay With UPI का विकल्प चुनें.
- पेमेंट होने के बाद आपको WhatsApp चैट पर वापस रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा और वहां आपको Pay now के बटन पर क्लिक करना है.
- पेमेंट होने के बाद आप मेट्रो टिकट एक क्यूआर कोड फॉर्म में मिल जाएगा.
आप एक बार में सिर्फ 6 टिकट ही बुक सकते है. यह टिकट आपको व्हाट्सएप पर ही मिल जाएगा. यह टिकट बुकिंग की सुविधा सुबह 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक सभी मेट्रो लाइन पर उपलब्ध है और एयरपोर्ट लाइन पर सुबह 4 बजे से रात 11 बजे तक हो सकेगी.