MIUI 14 Launched in hindi
भारत में लॉन्च हुआ MIUI 14 बता दें भारत में शाओमी (Xiaomi), पोको (Poco) और रेडमी (Redmi) स्मार्टफोन में नए MIUI 14 को पेश किया है। इसे लेकर के कहा जा रहा है, कि ये पहले से और भी बेहतर और सुरक्षित होगा साथ ही पहले से और भी ज्यादा लाइट होने वाला है। इस नए MIUI 14 के आने से आप सभी के स्मार्टफोन में क्या कुछ नया होगा आइए जानते है।
MIUI 14 फीचर्स और बड़े बदलाव
इस नए अपडेट के साथ आपको बड़े विजेट्स देखने को मिलेगे नए विजेट्स से आप अपने स्मार्टफोन में होम स्क्रीन के आईकन को रीअरेंज कर सकेंगे क्यूंकी ये बदलाव यूजर्स को बड़े फोल्डर्स और विजेट् जोड़ने की अनुमति देगा इसके साथ-साथ आपको टैबूलर आइकन और नये वॉलपेर देखने को मिलेगे इस नए अपडेट के कारण कुछ स्टोरेज खाली होने की संभावना है। साथ ही डिवाइजों के बीच सहज कनेक्टिविटी प्रदान करता है
निजता का रखा है खास ख्याल
इस बार शियोमी अपने यूजर्स की निजता का खास ख्य़ाल रखने वाला है। इस से आपका डेटा किसी थर्ड पार्टी के पास नहीं जा पाएगा फोन के साथ बॉक्स से बाहर में MIUI 14 आएगा। इस नए फोन के अलावा नए सॉफ्टवेयर स्किन को Q1 मार्च 2023 तक 18 से अधिक डिवाइजों में रोल आउट कर दिया जाएगा।