MOTOROLA SMARTPHONES LAUNCH
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी MOTOROLA ने दो नए स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च किया है। कंपनी ने MOTO G 5G (2023) और MOTO G STYLUS (2023) को मार्केट में लॉन्च किया है। कंपनी का ये स्मार्टफोन 2022 में लॉन्च हुए डिवाइस का अपग्रेड वर्जन होने वाला है। आइए इन स्मार्टफोन्स की कीमत और स्पेसिफीकेशन के बारें में जानते है।
MOTO G 5G (2023) और MOTO G STYLUS की कीमत
अगर आप इन हैंडसेट की खरीदी करना चाहते है तो बता दें की इनकी कीमत बजट रेंज में होने वाली है। इच्छुक ग्राहक MOTO G 5G (2023) को मार्केट से मात्र 20,500 रूपये की कीमत में खरीदी कर सकते है। वहीं कंपनी ने MOTO G STYLUS को भारत में 16,400 रूपये की कीमत में लॉन्च किया है। हालांकि इन स्मार्टफोन्स को बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है। लेकिन जल्द ही इसकी खरीदी इच्छुक ग्राहक कर सकते है। आइए जानते है मार्केट में कब कंपनी अपने इन दोनो स्मार्टफोन्स को बिक्री के लिए पेश करने वाली है।
ऐसे खरीदी करें MOTO G 5G (2023) और MOTO G STYLUS स्मार्टफोन्स
कंपनी अपने इन दोनो स्मार्टफोन्स को मार्केट में 25 मई को उपलब्ध कर पेश करेगी बात करें इसकी खरीदी की तो बता दें ग्राहक इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मस जैसे AMAZON INDIA, BEST BUY, WALMART FAMILY MOBILE जैसी वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाने वाला है। इन वेबसाइट से ग्राहक इन स्मार्टफोन्स की खरीदी आसानी से कर सकते है।
MOTO G 5G (2023) SPECIFICATIONS
- इस हैंडसेट को ग्राहक 6.5 इंच की डिस्प्ले के साथ खरीदी करने का मौका मिलने वाला है।
- HD+ रेजोल्यूशन स्क्रीन से लैस
- 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट से लैस
- सेल्फी वाली जगह पर ग्राहक को पंच होल कटआउट कैमरा मिलने वाला है।
- ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 480+ प्रोसेसर के साथ काम करता है।
- 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज स्पेस ग्राहक को स्मार्टफोन में मिलने वाली है। लेकिन 1 टीबी स्टोरेज स्पेस तक इसे बढ़ाया जा सकता है।
- बैक में डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होने वाला है।
- 48 मेगापिक्स का प्राइमरी कैमरा औऱ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर बैक पर मौजूद है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 30 FPS पर 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्ड करने का मौका मिलने वाला है।
MOTO G STYLUS (2023) SPECIFICATIONS IN HINDI
- कंपनी का ये स्मार्टफोन 4जी स्मार्टफोन है
- 5 इंच का IPS डिस्प्ले से लैस है
- डिस्प्से HD+ रेजॉल्यूशन से लैस होगा
- रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज
- ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर से लैस है
- 4जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज स्पेस शामिल होगा
- इस स्पेस को भी ग्राक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
- एंड्राइड 13 बेस्ड MY UX स्किन के साथ खरीदी करने का मौका मिलने वाला है।
- डुअल कैमरा सेटअप जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर होने वाला है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा पेश किया गया है।
- 15वॉट का फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट के साथ 5,000एमएच की बैटरी पैक मिलने वाली है।
- इस डिवाइस में ग्राहक को बिल्ट इन स्टाइल्स मिलने वाला है इसी के साथ 3.5एमएम ऑडियो जैक भी स्मार्टफोन में मौजूद होगा
- यूएसबी टाइप सी पोर्ट