लॉन्च से पहले MOTROLA G73 5G की जानकारी हुई लीक,जानें कीमत





Budget 5G SMARTPHONES

भारत में 5जी नेटवर्क के तेजी से लॉन्च होने के बाद से ही कंपनियां भी 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। ऐसे में कई कंपनियों ने 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च कर पेश करना चालू भी कर दिया तो कई कंपनियां ऐसी भी है, जो इस ओर अपनी पकड़ बनाते हुए नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है। आज हम ऐसे ही स्मार्टफोन की जानकारी लेकर के आए है, जो कीमत में तो कम है, ही लेकिन इसे 5 जी स्पोर्ट के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है।

MOTROLA G73 5G SMARTPHONE LAUNCH

मार्केट में अपनी पकड़ को और तेज करती नजर आ रही कंपनि मोटोरोला जल्द अपने स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में बिक्री के लीए पेश करने जा रहा है।  स्मार्टफोन मे 8 जीबी रैम+ 128 GB स्टोरेज स्पेस के साथ इस स्मार्टफोन की खरीदी ग्राहक कर सकेंगे बता दें 10 मार्च को कंपनी अपने आगामी स्मार्टफोन को बिक्री के लीए पेश करेगी साथ ही इच्छुक ग्राहक इसकी खरीदी ऑनालाइन फ्लिपकार्ट और इंडिया चैनल के जरीए कर सकेंगे इस स्मार्टफोन के वजन की बात की जाए तो बोहत कम वजन के साथ इसे मार्केट में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन का कुल वजन 181 ग्राम का होगा

MOTROLA G73 5G की कीमत

आप सभी को कम कीमत में बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदी करने का मौका मिल रहा है। बता दें कंपनी इसे मिड रेंज सेगमेंट यानी 20,000 रूपये से भी कम कीमत में स्मार्टफोन को लॉन्च कर पेश कर सकती है। ग्राहक इसे दो कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लू और ल्यूसेंट व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ इसकी खरीदी कर सकेंगे

MOTROLA G73 5G स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version