Motorola G73 launch in india
मार्केट में अपनी पकड़ को और तेज करती नजर आ रही कंपनि मोटोरोला आज अपने स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में बिक्री के लीए पेश करने जा रहा है। स्मार्टफोन मे 8 जीबी रैम+ 128 GB स्टोरेज स्पेस के साथ इस स्मार्टफोन की खरीदी ग्राहक कर सकेंगे बता दें 10 मार्च को कंपनी अपने आगामी स्मार्टफोन को बिक्री के लीए पेश करेगी साथ ही इच्छुक ग्राहक इसकी खरीदी ऑनालाइन फ्लिपकार्ट और इंडिया चैनल के जरीए कर सकेंगे इस स्मार्टफोन के वजन की बात की जाए तो बोहत कम वजन के साथ इसे मार्केट में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन का कुल वजन 181 ग्राम का होगा
MOTOROLA G73 की कीमत
इस हैंडसेट में ग्राहक को 8जीबी रैम + 128जीबी वेरिएंट ऑप्शन के साथ इसकी खरीदी कर सकते है। बात करें कीमत की तो कंपनी का ये हैंडसेट किफायती कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं इच्छुक ग्राहक इसकी खरीदी मात्र 16,999 रूपये में कर सकते है। बात करें खरीदी की तो ग्राहक इसे ऑनलाइन माध्यम फ्लिपकार्ट से इसकी खरीदी कर सकते है। वहीं ग्राहक को इसमें दो कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे कंपनी ने इसमें ल्यूसेंट वाइट और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन पेश किये है।
MOTOROLA G73 स्पेसिफिकेशन
- फुल-एचडी + रिज़ॉल्यूशन
- 6.5 इंच की डिस्पले स्क्रीन से लैस होगा
- 120Hz तक रिफ्रेश रेट
- Android 13 पर आधारित होगा
- MediaTek Dimensity 930 द्वारा संचालित होगा
- डुअल-कैमरा सिस्टम से लैस
- प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होने वाला है
- सेकेंड्री लेंस इसका 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा
- 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस होगा
- 5000mAh बैटरी बैकअप शामिल होगा
- फिंगरप्रिंट सेंसर
- 3.5MM का हेडफोन जैक
- 5G सपोर्ट (12 बैंड) के साथ आता है।