नई दिल्ली। भारत की बेस्ट स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने इस साल दो स्मार्टफोन्स Motorola Razr 40 Ultra और Edge 40 Neo को लॉन्च किया था। कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन में कहीं बेहतरीन कलर ऑप्शन दिए थे जो यूजर्स को खूब पसंद आए। बता दें कंपनी ने अब इन दोनों स्मार्टफोन्स में एक नया कलर पेश किया है जो PANTONE 13-1023 Peach Fuzz कलर का है। कंपनी ने इस नए कलर के स्मार्टफोन्स को ग्लोबल में पेश कर दिया है।
Motorola Razr 40 Ultra और Edge 40 Neo का नया कलर
कंपनी ने Motorola Razr 40 Ultra को पहले ग्लेशियर ब्लू, इनफिनिट ब्लैक और विवा मैजेंटा जैसे तीन कलर में पेश किया था और वहीं Motorola Edge 40 Neo स्मार्टफोन को कैनील बे, ब्लैक ब्यूटी और सूथिंग सी कलर में लॉन्च किया था। वहीं कंपनी अब अपनी 25वीं एनिवर्सरी में कलर ऑफ द ईयर में इस कलर को पेश किया। इस कलर को लेकर मोटोरोला के ग्राहक अनुभव और डिजाइन के प्रमुख रुबेन कास्टानो पैनटोन कलर को लेकर कहते है कि ‘जैसे टेक्नोलॉजी व्यक्ति के अनुभव को एकीकृत करती है वैसे ही रंग व्यक्ति की सार्थक और अभिव्यक्ति की बातचीत का काम करती है।“ कास्टानो आगे कहते है कि PANTONE 13-1023 Peach Fuzz का यह कलर एक कोमल और आरामदायक कलर है जो सहयोग, समुदाय और एकजुटता का प्रतीक है। कंपनी ने स्मार्टफोन्स के कलर को ही बदला है हालांकि फीचर्स और कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है।
क्या है स्मार्टफोन्स की कीमत ?
बता दें कंपनी ने इन दोनों न्यू कलर स्मार्टफोन्स को कई देशो में पेश कर दिया है और हाल ही में कंपनी ने इसका टीजर भारत में पेश किया है। जिसके हिसाब से माना जा रहा है यह नए कलर वाले स्मार्टफोन्स इंडिया में जल्द ही पेश होगें। इंडिया में Motorola Edge 40 Neo स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आया है जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपए है तो वहीं 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 25,999 रुपए है। इसके अलावा Motorola Razr 40 Ultra फोल्डेबल स्मार्टफोन सिंगर वेरिएंट में ही आया है जिसमें 8 जीबी रैम और 256 स्टोरेज है और इस फोन की कीमत 89,999 रुपए है।
यह भी पढ़े:- Flipkart Sale: REDMI 12 में मिल रही है भारी छूट, जानें स्मार्टफोन की डिस्काउंट कीमत